March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हेट्मायर और ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी गयी बेकार, पंजाब ने रोमांचक मुकाबले को 5 रनों से किया अपने नाम

0
RR vs PBKS
असम के गुवाहाटी मे पहली बार IPL का मुकाबला खेला गया और क्या खूब खेला गया. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम मे राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया IPL 2023 का आठवां मुकाबला दर्शकों के लिए काफी रोमांच भरा रहा.
पंजाब ने रोमांचक मुकाबले मे राजस्थान को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट मे लगातार अपनी दुसरी जीत हासिल की. मैच (RR vs PBKS) मे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर मे 4 विकेट पर 197 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब मे राजस्थान की टीम  7 विकेट पर 192  रन ही बना सकी.

प्रभसिमरन सिंह की एक और ताबड़तोड़ पारी

RR vs PBKS

आज के मैच (RR vs PBKS) में टॉस का सिक्का राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पक्ष मे गिरा और उन्होंने ओस की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नही हुआ. पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह ने एक और मैच मे ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने पारी के चौथे ओवर मे ही टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया.

कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए उन्होंने 90 रनों की विशाल साझेदारी निभायी. प्रभसिमरन ने आउट होने से पहले मात्र 34 गेंदों पर 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली. पिछले मैच मे अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भानुका राजपक्षे को इंजरी के कारण केवल 1 गेंद का सामना करने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

शिखर धवन ने दिखाया अपना दम

RR vs PBKS

RR vs PBKS : यहां से धवन ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर टीम को 150 रनों तक ले गए. जितेश ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. शुरुआत से संभलकर बल्लेबाजी कर रहे धवन ने आखिरी के ओवरों मे अपना रौद्र रूप दिखाया और चौके छक्कों की बौछार कर दी.
उन्होंने 56 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि डेथ ओवरों मे टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया जिसके कारण पंजाब 200 रनों के आंकड़ें को नही छू पायी.

खराब रही राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत

RR vs PBKS

RR vs PBKS : लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने पारी की शुरुआत करने के लिए यसस्वी जयसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन को भेजा लेकिन उनका यह प्रयोग पूरी तरह से असफल रहा और अश्विन अपना खाता भी नही खोल पाए. जयसवाल की पारी भी 11 रनों तक ही चली. जोस बटलर भी इस मैच मे कुछ खास नही कर पाए और 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान सैमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे 42 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे. देवदत पड्डिकल और रियान पराग ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन नाथन एलिस ने एक ही ओवर मे दोनो बल्लेबाजों को आउट कर राजस्थान को तगड़ा झटका दिया. पड्डिकल ने 21 और रियान पराग 20 रन बनाए.

हेट्मायर और ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी गयी बेकार

RR vs PBKS

RR vs PBKS : यहाँ से राजस्थान की हार पक्की लग रही थी. लेकिन शिमरॉन हेटमायर और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल कुछ अलग ही ठान कर आए थे. दोनो ने केवल 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया लेकिन एन मौके पर आकर हेटमायर रन आउट हो गए और टीम को हार कर सामना करना पड़ा.

हेटमायर ने 18 गेंदों पर 36 और ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. पंजाब की तरफ से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

 

यह भी पढ़ें : लंबे समय के बाद घरेलु मैदान पर वापसी करेगी केकेआर, आरसीबी से होगा मुक़ाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *