May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Finance Commission: युवा प्रोफेशनल्स को मिला अरविंद पनगढ़िया के साथ काम करने का सुनहरा मौका, कैसे करें आवेदन, कैसे मिलेगी जॉब?

0
Finance Commission

Finance Commission

Finance Commission: यंग प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप यंग प्रोफेशनल्स हैं तो आपके पास सुनहारा मौका है दिग्गज अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया के साथ काम करने का। अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन हैं। यंग प्रोफेशनल्स को 16वें वित्त आयोग के साथ काम करने और सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। आयोग ने युवा प्रोफेशनल्स से बतौर कंसलटेंट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने के लिए आवेदन मंगाया है। आवेदन कैसे करना है और वह कौन है जो आवेदन कर सकते हैं? इसकी सारी जानकारी हम आपको देंगे अपने इस आर्टीकल के जरिए।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज की थी जिसमें यंग प्रोफेशनल्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं जिसमें आप के सारे सवालों के जवाब आपके मिल जाएंगे कैसे आवेदन करें, किसे दस्तावेज भेजें? वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा था कि जो कोई भी आवेदक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर युवा प्रोफेशनल्स और कंसलटेंट के तौर पर 16वें वित्त आयोग के साथ काम करना चाहते हैं वे 16वें वित्त आयोग के डायरेक्टर को manish.kr1975@nic.in और साथ में rahul.sharma89@nic.in को कॉपी करते हुए अपने आवेदन फिल्ड प्रोफार्मा में ईमेल कर सकते हैं। आवेदन केवल ईमेल के जरिए ही भेज सकते हैं। फिजिकल कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

Also Read: Gazipur Lok Sabha Elections 2024: क्या अफजाल को मात दे पाएंगे बीजेपी के पारस, गाजीपुर में खिलेगा कमल?

तय समय सीमा के अंतर्गत नियुक्ति

अहम जानकारी यह है कि कंसलटेंट्स जो भी हो उसे एक तय समय सीमा के अंतर्गत ही नियुक्त किया जाएगा। जिसमें तय समय सीमा के अंदर ही आयोग के जॉब को पूरा करना होगा। यह प्रोफेशनल्स फुलटाइम बेसिस क तौर पर 16वें वित्त आयोग के साथ जुड़ेंगे और इस दौरान वह कोई दूसरा कार्य नहीं कर सकते। कसंलटेंट्स की नियुक्ति के लिए क्वालिफिकेशन और उम्र की शर्तें और वेतन तय हुआ है। इसमें युवा प्रोफेशनल्स के पास अर्थशास्त्र या फाइनेंस या समान विषय में मास्टर्स या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।

Young Professional

फिक्स्ड वेतन इतना अनुभाव

इसके अलावा आईसीडब्ल्युए (ICWA) या सीए (CA) भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। अधिकतम उम्र 32 हो। 6 लोगों को ही इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। एक फिक्स्ड वेतन होगा 80,000 रुपये। 3 लोगों की इस पद पर नियुक्ति होगी और 1.20 लाख रुपये मासिक वेतन उन्हें दिया जाएगा। जिसके तहत कंसलटेंट के पास क्वालिफिकेशन के साथ-साथ अधिकतम उम्र 40 वर्ष और 5 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए। सीनियर कंसलटेंट पद के लिए भी यही कवालिफिकेशन जरुरी है। इस पद के अधिकतम उम्र 45 साल के साथ 9 साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए भी 3 लोगों की भर्ती होगी और 1.75 लाख रुपये हर महिने तनख्वाह दी जाएगी।

कोई अंतिम तारीख नहीं

बता दें कि पहले कंसलटेंट्स की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी। अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो कमीशन के कार्यकाल तक के लिए कंसलटेंट के कार्यकाल को एक्सटेंड किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आखिरी तारीख नहीं दी गई है। जब तक पद भर नहीं जाते तब तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

 

Also Read: PM मोदी ने किया ‘जम्मू-कश्मीर’ में बड़ा ऐलान, जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *