May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल की सियासत में आया भूचाल, अमित मालवीय बोले आतंकियों का घर……

0
Amit Malviya

Amit Malviya

Lok Sabha Elections 2024: आज शुक्रवार 12 अप्रैल को एनआईए (NIA) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में पश्चिम बंगाल से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया गया है। खबरों के अनुसार दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा में आईएसआईएस (ISIS) सेल से संबंधित बताए जा रहे हैं।

बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह

इस मामले के तहत राजनीति भी जोरों से होने लगी है। लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा समय नहीं बचा है और बंगाल से आए दिन कोई न कोई तीखी खबर सामने आ ही रही है। जिससे बंगाल की राजनीति में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”ममता बनर्जी के राज में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया है”।

Also Read: PM मोदी ने किया ‘जम्मू-कश्मीर’ में बड़ा ऐलान, जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण…..

अमित मालवीय के दावे झूठे

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने अमित मालवीय द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट को गलत बताते हुए खुद सोशल मीडिया एक्स पर अमित मालवीय के खिलाफ एक पोस्ट साझा किया है। पश्चिम बंगाल ने अमित मालवीय के पोस्ट की आलोचना करते हुए लिखा है कि- “झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के किए गए दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है”।

आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं

पुलिस ने एक और पोस्ट लिखा है जिस पोस्ट के तहत पुलिस ने बताया है कि, “इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की सक्रिय भूमिका को केंद्रीय एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी”।

 

Also Read: Finance Commission: युवा प्रोफेशनल्स को मिला अरविंद पनगढ़िया के साथ काम करने का सुनहरा मौका, कैसे करें आवेदन, कैसे मिलेगी जॉब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *