May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM मोदी ने किया ‘जम्मू-कश्मीर’ में बड़ा ऐलान, जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण…..

0
Udhampur jammu-kashmir

Udhampur jammu-kashmir

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी की निगाहें जम्मू-कश्मीर पर टिकी हुई हैं। विपक्ष तो कई बार सवाल भी खड़े कर चुकी है कि जम्मू में कब चुनाव होंगे। पीएम मोदी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि जम्मू- कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा और फिर से पहले जैसे वहां के हालात होंगे। जल्द ही जम्मू में विधानसभा चुनाव होंगे। पीएम के इस फैसले को सुनकर विपक्ष दलों को और जो लोग 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे, उन सबके सवालों का पीएम ने जवाब दे दिया है।

मोदी की गारंटी, पूरी करने की गारंटी

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन को संबोधित करते हुए पिछली बात को याद दिलाते हुए कहा कि ”10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें। मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करूंगा। मैंने महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी भी दी थी। लोगों को अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन मिलेगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है। दूर-दराज के इलाकों में सड़कें बनी हैं, दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी तक पहुंचाई गई है। मोदी की गारंटी का मतलब है पूरी करने की गारंटी है”। पीएम ने आगे कहा कि ”शाहपुर कंडी बांध परियोजना जो दशकों से अटकी हुई थी, उसे हमारी भाजपा की सरकार ने पूरा किया है। रावी का पानी जो पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे अब रोका जाएगा”।

Jammu, PM Modi

Also Read: Gazipur Lok Sabha Elections 2024: क्या अफजाल को मात दे पाएंगे बीजेपी के पारस, गाजीपुर में खिलेगा कमल?

जम्मू-कश्मीर में इस दिन चुनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा। सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। नतीजे की बात करें तो 4 जून को आएंगे। वहीं 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर वोटिंग होगी। साथ ही जम्मू की सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 7 मई को अनंतनाग और राजौरी सीट पर मतदान होंगे। ।3 मई कोश्रीनगर में वोट डाले जाएगें। बारामूला सीट पर 20 मई को मतदान होंगे। लद्दाख की एक लोकसभा सीट पर भी 20 मई को वोटर द्वारा वोट डालने जाएंगे।

Also Read: Amethi Lok Sabha  Election 2024: अमेठी से इंडि-गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, बसपा उलझन में है और बीजेपी दुविधा में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *