May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अंतरिक्ष में टूरिस्ट बनकर जाने वाला पहला भारतीय होगा यह इंसान, जानें क्या है मिशन?

0
Space News

Space News

Gopichand Thotakura: गोपीचंद थोटाकुरा एक टूरिस्ट के रूप में भारत में इतिहास रचने जा रहे हैं। गोपीचंद थोटाकुरा अंतरिक्ष की यात्रा पर निकलने वाले पहले भारतीय होंगे। गोपी, एक कुशल पायलट और अटलांटा में एक समग्र कल्याण केंद्र, प्रिजर्व लाइफ कॉर्प के सह-संस्थापक हैं। गोपी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड मिशन पर छह-व्यक्ति दल में शामिल होंगे। भारत में यह पहली बार होने जा रहा है कि एक टूरिस्ट के तहत कोई अंतरिक्ष का भ्रमण करने जाए। भारत देश के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है।

गोपीचंद थोटाकुरा के कारनामें

यह दल एक ऐसी यात्रा पर निकलेगा जिसमें उन्हें पृथ्वी के वायुमंडल से परे ले जाएगा। गोपीचंद थोटाकुरा को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आ रही है। गोपी के अनुभाव की बात करें तो कॉमर्शियल जेट पायलटिंग, बुश फ्लाइंग, एरोबेटिक्स, सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून पायलटिंग तक उड़ाए हैं। इसके आलावा, गोपी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल जेट तक उड़ाया है। वहीं कुछ दिनों पहले ही अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो के शिखर पर चढ़े हैं। गोपी ने एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से डिग्री और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी से एविएशन/एयरवे मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में एमबीए किया है। गोपी इस समय एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने दिखाया बागी तेवर, NDA के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

मिशन पर्यावरण के अनुकूल

बता दें कि न्यू शेफर्ड 25 मिशन, इस प्रोग्राम की 7वीं मानव उड़ान होगी। इसे अंतरिक्ष पर्यटन के लिए डिजाइन किया गया है। यह ब्लू ओरिजिन के फिर से यूज किए जाने वाले सबऑर्बिटल रॉकेट सिस्टम का प्रयोग करेगा। ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट एक रियूजेबल सबऑर्बिटेबल रॉकेट सिस्टम है। इसका नाम अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया है। शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी हैं। ब्लू ओरिजिन वेबसाइट के अनुसार, न्यू शेफर्ड मिशन पर्यावरण के अनुकूल होगा।

न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान

द फ्यूचर, यह वो चैरिटी जिसकी स्थापना ब्लू ओरिजिन ने की थी। ब्लू ओरिजिन की स्थापना जेफ बेजोस ने 2000 में की थी। अब बात करते हैं न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान की इसमें दो रॉकेट होते हैं। एक क्रू कैप्सूल और एक बूस्टर रॉकेट होता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 6 यात्री, कार्गो के छह पीस, या दोनों कैप्सूल के अंदर फिट हो सकते हैं। वहीं एक बीई-3पीएम इंजन बूस्टर रॉकेट को पावर देता है। ये कैप्सूल को कार्मन लाइन से ऊपर उठाता है और कार्गो और यात्रियों दोनों को पृथ्वी पर लौटने से पहले भारहीनता की एक छोटी सी अवधि का आनंद लेने की अनुमति देता है। प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री क्लब फॉर की ओर से अंतरिक्ष में एक पोस्टकार्ड भी ले जाएंगे। मिशन की लॉन्च तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बंगाल की सियासत में आया भूचाल, अमित मालवीय बोले आतंकियों का घर……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *