May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बुरे फंसे बृजभूषण, पहलवानों की मेहनत लाई रंग, सबूत के तौर पर जमा किए फोटोज और विडियोज

0
Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्वाध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है। इस चार्जशीट में महिला पहलवानों के बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न की छह शिकायतें दर्ज की गई हैं। छह शिकायतों में कम से कम 4 में सबूत के तौर पर फोटो और तीन मामलों में सबूत के तौर पर वीडियो का हवाला दिया गया है.

22 को होगी कोर्ट में सुनवाई

Brij Bhushan Singh

बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न, मारपीट और पीछा करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार 15 जून को बृजभूषण के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। इस मामले में 22 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में एक अलग चार्जशीट भी दायर की थी, जिसमें बृजभूषण के खिलाफ केस रद्द करने की बात कही गई है, क्योंकि नाबालिग शिकायतकर्ता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान वापस ले लिया था और कहा था कि उसके साथ भेदभाव किया गया जिसके कारण उसने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया था।

सबूत के तौर पर जमा हुए फोटोज और वीडियोज

Brij Bhushan Singh

कहा जा रहा है कि चार्जशीट में हर शिकायत का अलग से जिक्र किया गया है. छह पहलवानों ने अपनी शिकायतों में कई घटनाओं के बारे में बताया है। वहीं हर शिकायत के लिए गवाह, फोटो या वीडियो के जरिए आरोपों को साबित करने का भी दावा किया गया है. चार मामलो में बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ सबूत के तौर पर फोटो लगाए गए हैं। वहीं तीन मामलों में सबूत के लिए वीडियो का हवाला दिया गया है।

खबरों की मानें तो इन चार्जशीटों में दी गई फोटोज मेडल अवार्ड समारोह, ग्रुप फोटो और अन्य कार्यक्रमों की हैं। कुछ तस्वीरों को पहलवानों ने दिया कुछ दूसरे फोटोज अन्य लोगों ने दी हैं। हालांकि कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि पुलिस टीम ने जांच के दौरान 200 से ज्यादा गवाहों के बयान लिए थे लेकिन इनमें से उन्हीं बयानों को चार्जशीट में शामिल किया गया है जो Relevant हैं।

70 से 80 लोगों ने दर्ज कराया बयान

Brij Bhushan Singh

वहीं दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में छह पहलवानों की गवाही ली गई है। 70 से 80 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और कुछ तकनीकी सबूत जैसे फोटो, वीडियो और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में शामिल की गई हैं। चार्जशीट में चश्मदीद गवाहों, प्रतिभागियों, टूर्नामेंट के रेफरी और कर्मचारियों के बयान भी शामिल किए गए हैं। बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ अगर और गवाहों या फिर इससे जुड़े दूसरे सबूत मिलते हैं तो इसके लिए अलग से चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : क्या समय से पहले होगा लोकसभा चुनाव?, जाने नितीश कुमार के इस बयान के क्या हैं मायने?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *