WPL 2023 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MIW vs DCW) के बीच रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ ही वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की समाप्ति हो गयी. 23 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले गए, जिसमें 20 लीग स्टेज मैच और 2 प्लेऑफ्स शामिल रहा.
फाइनल में मुंबई ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया. नताली सीवर ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभायी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. आज के इस आर्टिकल में हम आपको WPL 2023 में बड़े अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट
मुंबई इंडियंस की युवा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (WPL 2023) में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया. सम्मान के तौर पर उन्हें 5 लाख की राशि प्रदान की गयी. यस्तिका भाटिया के बल्ले से 10 मैचों में 214 रन निकले और मुंबई इंडियंस को कई अहम मौकों पर तेज शुरुआत भी दी. विकेट के पीछे भी उनका किरदार अहम रहा.
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और पर्पल कप विनर
वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज को ऑक्शन के पहले चरण में कोई खरीददार नहीं मिल पाया. लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ लिया. मुंबई का यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और मैथ्यूज टीम को खिताब दिलाने में सबसे प्रमुख खिलाड़ी साबित हुई.
उन्होंने टूर्नामेंट (WPL 2023) की 10 पारियों में 271 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 16 विकेट अपने नाम किये. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने के लिए उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा गया.
ऑरेंज कैप विनर
दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने में टीम की कप्तान मेग लैनिंग का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा. पूरे टूर्नामेंट (WPL 2023) में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 50 के करीब के औसत से 345 रन बनाये और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें : PAK vs AFG : अफगानिस्तान ने हासिल की लगातार दूसरी जीत, पहली बार किसी सीरीज में पाकिस्तान को दी मात