नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अतीक अहमद और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की यूपी वापसी पर कहा कि- यह तो अदालत का काम है. जिसके ऊपर फैसला आता है उसे अदालत में मौजूद रहना होता है. हालांकि उन्होंने इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
योगी सरकार और माफिया पर गिरिराज सिंह
माफिया अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा रहा है। इस बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अतीक अहमद को लेकर कहा कि यह कानून का काम है और जिसके ऊपर फैसला आता है उसे अदालत में मौजूद रहना होता है। वहीं उन्होंने सीएम योगी की जमकर सराहना की।#AtiqAhmed | @girirajsinghbjp | @rohit_manas pic.twitter.com/tfrsevUklV
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 27, 2023
मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि- “योगी आदित्यनाथ एक शासक हैं. एक ऐसा शासक जो किसी से बदला नहीं लेता. इसके साथ ही वह किसी भी दोषी को बख्सता नहीं है.” गिरीराज सिंह ने कहा कि- “माफिया और अपराधियों में सीएम योगी का खौफ है सभी को योगी फोबिया हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि माफीयागीरी यहां पर नहीं चलेगी. उत्तर प्रदेश को छोड़ना होगा नहीं तो आप अपना रास्ता जानते हैं.”

वहीं, जब गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से यह पूछा गया कि साबरमती से प्रयागराज लाते समय कही अतीक अहमद (Atique Ahmed) की गाड़ी तो नहीं पलट जाएगी. तो इसपर गिरीराज सिंह ने कहा कि- “सीएम योगी एक प्रदेश के सीएम है कोई रोड इंस्पेक्टर नहीं कि कौन सी गाड़ी सीधी चलेगी और कौन सी गाड़ी टेढ़ी, ये तो गाड़ी का ड्राइवर जानें.”
राहुल को लेने पड़ेंगे 7 जन्म- गिरिराज सिंह
#WATCH "वीर सावरकर की तुलना राहुल कौन कहें, उनके पिता नहीं रहे, उनकी दादी नहीं रहीं, उनके दादा फिरोज गांधी जिन्हें ये भूल गए हैं, इस पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता…सावरकर को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना https://t.co/lnh8ETxeq3 pic.twitter.com/jm6Sq7hkV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
इसके अलावा गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा ट्विटर पर डिसक्वालिफाइड सांसद लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि- “कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि दुर्भाग्य है कि मैं सांसद हूं. न्यायालय में माफी मांगने का मौका मिला लेकिन पिछड़ों से माफी नहीं मांगे. पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़े समाज से होकर भी आज प्रधानमंत्री हैं तो उनको दुख होता है. राहुल गांधी को तो लिखना ही पड़ेगा.”
वहीं, वीर सावरकर से तुलना करने पर उन्होंने कहा कि- “राहुल गांधी को 7 जन्म लेना पड़ेगा तब वीर सावरकर को जान पाएंगे. सावरकर ने अपनी पूरी जिंदगी सेलुलर जेल में काटी, क्या वे कभी सेलुलर जेल गए हैं? राहुल गांधी एक बार सेलुलर जेल जा के देखें तब उन्हें पता चलेगा कि सावरकर क्या है?”