Anurag Thakur on Rahul Gandhi : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच केंद्र सरकार में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर खुलकर हमला बोला है.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि- राहुल गांधी दूर-दूर तक कभी भी वीर सावरकर नहीं बन सकते हैं. क्योकि इसके लिए दृढ़ संकल्प और देश के प्रति प्रेम होना चाहिए.

अनुराग ने राहुल को दिया जवाब
दरअसल कुछ दिनों पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट शेयर किया था. जिसमें वह कार चलाते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, कैप्शन में लिखा था कि- “सावरकर समझा है क्या राहुल गांधी हूं” राहुल का यह ट्वीट बीजेपी द्वारा उनके लंदन में दिए गए बयान के लिए माफी मांगने को लेकर था. जिसपर रविवार को ट्वीट करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जवाब दिया है.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “राहुल गाँधी जी! आप वीर सावरकर हो भी नहीं सकते, दूर दूर तक, क्योंकि वीर सावरकर न साल के छह महीने विदेशों में छुटियाँ मनाने जाते थे न ही अपने देश के खिलाफ विदेशियों से मदद मांगते थे. उन्होंने ब्रिटेन में जाकर माँ भारती को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने का शंखनाद किया.”
‘सावरकर का स्वतंत्रता आंदोलन में अहम स्थान’
आप वीर सावरकर पर नहीं अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। वीर सावरकर जी के सम्मान में इंदिराजी का लिखा वह पत्र पढ़िए वहाँ आपको आपके कुतर्क का जबाब मिल जाएगा। सावरकर से खुद की तुलना मत कीजिए। 2/2
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 26, 2023
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आगे कहा कि- “वीर सावरकर के खिलाफ झूठ के मास्टर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार गलत बयान देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बेनकाब करने का समय आ गया है.” उन्होंने सावरकर के बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लिखा हुआ एक लेटर भी ट्विटर पर शेयर किया. इंदिरा गांधी ने 20 मई 1980 को लिखे इस पत्र में कहा था कि ब्रिटिश सरकार के खिलाफ साहस दिखाने वाले वीर सावरकर का हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अपना महत्वपूर्ण स्थान है.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- “आप वीर सावरकर पर नहीं अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं. वीर सावरकर जी के सम्मान में इंदिराजी का लिखा वह पत्र पढ़िए वहाँ आपको आपके कुतर्क का जबाब मिल जाएगा. सावरकर से खुद की तुलना मत कीजिए. ऐसा करके न सिर्फ आप (Rahul Gandhi) सावरकर का बल्कि अपनी दादी, नेताजी बोस और यहां तक कि महात्मा गांधी जी का भी अपमान कर रहे हैं. “
राहुल राजनीति के सबसे बड़े हीरो-शत्रुघ्न सिन्हा
"राहुल गांधी आज भारत की राजनीति के सबसे बड़े हीरो बन गए हैं"
— News24 (@news24tvchannel) March 26, 2023
TMC सांसद शत्रुघन सिन्हा का बड़ा बयान#TMC #Congress @ShatruganSinha pic.twitter.com/YXxYDPq3e2
वहीं, पूर्व बीजेपी नेता और पीएम मोदी को खुद का दोस्त बताने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज की राजनीति का सबसे बड़ा हीरो बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीटीआई भाषा से बता करते हुए कहा कि- राहुल गांधी आज के समय में राजनीति में सबसे बड़ा हीरो हैं. इसके साथ ही मैं अपने दोस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उनके कारण आज सारा विपक्ष एकजुट हो गया है.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि- ” माननीय प्रधानमंत्री और उनकी टीम के जरिए जो व्यवहार हुआ, जो हरकतें हुईं, उसकी वजह से सारा विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर, सरकारी एजेंसी के दुरुपयोग के खिलाफ आज कम से कम एकजुट हो गया है. यह शुभ संकेत हैं 2024 के लिए, खासतौर पर आने वाले चुनाव में इस प्रभाव देखने को मिलेगा.”
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सदस्यता रद्द होने को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी. जिसमें टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- अतीक अहमद की वापसी पर उमेश पाल की पत्नी ने सरकार से लगाई ये गुहार, शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली तस्वीरें वायरल