April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 के पहले मैच में धोनी-पांड्या की टीमें होंगी आमने-सामने, यहाँ देखे 16वें सीजन का पूरा कार्यक्रम

0
IPL 2023

IPL 2023 Schedule: महिला प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है और पुरुष आईपीएल की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो गयी है. कई खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को होगा. फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 74 मुकाबले खेले जायेंगे.

इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता हार्दिक पंडया (Hardik pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट (IPL 2023) का ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

होम और अवे वेन्यू के हिसाब से होंगे मुकाबले

इस सीजन (IPL 2023) कुल 12 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे. होम और अवे वेन्यू के हिसाब से मैच होंगे. 2020 में कोरोना वायरस के बाद ऐसा नहीं हो रहा था. आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा. टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर और फाइनल मुकाबले के लिए अभी वेन्यु तय नहीं किया गया है.

हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले खेले जाएंगे. सभी 10 टीमों को इसबार भी 2  ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, पंजाब, सनराइजर्स, बैंगलोर और गुजरात को शामिल किया है.

इस समय पर शुरू होगा मैच

IPL 2023

डबल हेडर मैचों के दिन पहला मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. लगभग पूरे 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट (IPL 2023) में कुल 18 डबल हेडर मैच खेले जायेंगे.

 

यह भी पढ़ें : स्पिन लेती पिच पर मोहम्मद शमी ने काटा ग़दर, 263 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, भारत का स्कोर 21/0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *