April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : आखिरी टी20 में एकतरफा जीत हासिल कर वेस्टइंडीज ने किया सीरीज पर कब्जा, 7 सालों के बाद मिली सफलता

0
WI vs IND 5th T20

WI vs IND 5th T20 : भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. साल 2016 के बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की यह पहली टी20 सीरीज जीत है. मैच (WI vs IND 5th T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जिसे वेस्टइंडीज ने 2 ओवर शेष रहते ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

भारत की बेहद खराब शुरुआत

WI vs IND 5th T20

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हो पाया. टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट केवल 17 रनों पर ही गवां दिए. पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल दहाई का आंकडा नहीं छू पाए. गिल ने 9 और जयसवाल ने 5 रन बनाए.

यहाँ से शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की शानदार साझेदारी निभायी. लेकिन तिलक इसबार अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. तिलक ने 27 रन बनाए. रोस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.

सूर्या ने खेली बेहतरीन पारी

WI vs IND 5th T20

तिलक के आउट होने के बाद सूर्या ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बनाना जारी रखा. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिल पाया. संजू सैमसन का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो केवल 13 रन ही बना पाए. वही कप्तान हार्दिक पांड्या भी स्ट्रगल करते ही नजर आये.

हार्दिक ने 18 गेंदों पर केवल 14 रन बनाए. हालांकि इस बीच सूर्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 45 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाएऔर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया. वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्याद 4 विकेट चटकाए. वही अकील हुसैन और जैसन होल्डर के खाते में 2-2 विकेट रहा.

ब्रेंडन किंग और पूरण ने दिलाई एकतरफा जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स केवल 10 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद ब्रेंडन किंग (Brendon King) और निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) आने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की कोई और मौका नहीं दिया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की शतकीय साझेदारी कर मैच को लगभग एकतरफा कर दिया.

पूरण तो अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन किंग अंत तक डटे रहे. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. किंग ने 55 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ शाई होप 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. वही पूरण ने 47 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 से पहले रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 4-5 शतक तो….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *