WI vs IND : पहले टी20 में कड़े टक्कर की उम्मीद, कही बारिश को नहीं बिगाड़ेगी खेल? जानिये मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी

WI vs IND 1st T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश करेगी. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगुस्त को यानी की आज त्रिनदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदिगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं. हार्दिक पिछले कई सीरीज से टी20 में टीम की कमान संभाल रहे हैं.
वही विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. ऐसे में पहली बार टीम में चुने गए यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और उमरान मालिक जैसे युवा खिलाड़ियों के पास मौके को भुनाने का शानदार अवसर रहेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस मैच (WI vs IND) से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
युवा खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने पर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को दी जा सकती है. यशस्वी पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं और इसी दौरे पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वही भारतीय टीम में पहली बार चुना गया एक और बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अपने मौके का इंतज़ार करेंगे.
शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. वही गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो रही है. जिससे टीम को काफी मजबूती मिलेगी. वही उनका साथ देने के लिए मुकेश कुमार और उमरान मालिक मौजूद हैं. रविन्द्र जडेजा के नहीं होने से अक्षर पटेल के पास भी शानदार मौका रहेगा.
मेजबान टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
टी20 सीरीज (WI vs IND) के लिए चुनी गयी मेजबान वेस्टइंडीज की टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जिसमे निकोलस पूरण, शिमरोंन हेट्मायर और दिग्गज ऑलराउंडर जैसन होल्डर शामिल है. टीम की कमान रोवमन पॉवेल के हाथों में हैं. वही गेंदबाजी में ओसेन थॉमस और ओबेड मैककॉय जैसे शानदार गेंदबाजों की टीम में वापसी हुई है. ऐसे में इस टी20 सीरीज में मेजबान टीम टेस्ट और वनडे में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रयान लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस का समय 7:30 बजे का हैं. यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रह सकती है. आखिरी वनडे में भी इस पिच पर काफी रन बने थे. हालांकि इस मुकाबले में मौसम जरुर एक चिंता का विषय हैं. आसमान बादलों से छाया रहेगा और बारिश होने के पूरे आसार होंगे. बारिश के खलल से मुकाबला प्रभावित हो सकता है.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. ऐसे में डीडी फ्री डिश पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण का आनंद आप फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा और फैन कोड एप पर भी किया जायेगा. जिओ सिनेमा पर इस मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ेगा. वही फैन कोड पर इसके लिए आपकों कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशेन थॉमस
यह भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि इस दिन होगा अब भारत-पाक महा-मुकाबला, नई तारीख आई सामने