April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को दी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेने की सलाह, कहा- अगर ऐसा हुआ तो……

0
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) लेकर बड़ा बयान दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कोहली को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए ताकि उनका टेस्ट करियर लंबा चल सके. अख्तर के मुताबिक़ अगर कोहली ऐसा करते हैं तो वो कम से कम 30 टेस्ट मैच और खेल सकते हैं.

विराट कोहली को शोएब अख्तर की सलाह

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.  टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही प्रारूपों में विराट का बल्ला जमकर बोला है. हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि कोहली को टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए क्योंकि इसमें उनकी काफी एनर्जी चली जाती है. उनके मुताबिक कोहली को ये एनर्जी टेस्ट और वनडे के लिए बचाकर रखनी चाहिए.

विराट ने अंदर बची है काफी क्रिकेट- शोएब अख्तर

Virat Kohli

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “एक क्रिकेटर के तौर पर अगर आप मुझसे पूछें तो विराट कोहली को केवल टेस्ट और वनडे ही खेलना चाहिए. टी20 उनकी एनर्जी बहुत निकाल देता है. कोहली काफी अलग तरह के कैरेक्टर हैं और हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. वो अच्छा दिखना चाहते हैं और टी20 में अच्छा समय व्यतीत करना चाहते हैं”.

उन्होंने आगे कहा, “उन्हें टी20 पसंद है लेकिन अपनी बॉडी पर भी ध्यान देना होगा. अभी वो कितने साल के हैं ? 34 के हैं ना ? आसानी से अभी वो 6 से 8 साल और खेल सकते हैं. अगर वो 30-50 टेस्ट मैच और खेलते हैं तो आसानी से उसमें 25 शतक लगा देंगे. कोहली काफी मजबूत इंसान हैं और इस वक्त काफी अच्छे फ्रेम ऑफ माइंड में हैं. ये उनके लिए काफी अच्छी बात है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी ऑलराउंडर शहीद अफरीदी के बदले सुर, आईपीएल की तारीफ़ में पढ़ें कसीदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *