April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शहीद अफरीदी के बदले सुर, आईपीएल की तारीफ़ में पढ़ें कसीदे

0
Shahid Afridi

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है. हमेशा भारत के खिलाफ बयान देने वाले अफरीदी (Shahid Afridi) ने इसबार आईपीएल की तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल की वजह से ही भारत को काफी ज्यादा टैलेंट मिला है और युवा खिलाड़ी भी दबाव में खेलना सीख गए हैं.

आपको बता दें कि साल 2008 में शुरू हुई आईपीएल ने बीते सालों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इससे भारत को कई बेहतरीन प्लेयर भी मिले. हार्दिक पंडया और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं.

आईपीएल को लेकर शाहिद अफरीदी का बयान

Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के मुताबिक आईपीएल के कारण भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट आ गया है और युवा खिलाड़ी इस लीग में खेलकर जल्दी ही काफी मैच्योर हो जाते हैं. दोहा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “आईपीएल की वजह से भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट आया है. ये टैलेंट ऐसा है जिसने अपने आपको साबित भी किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल में हर एक मैच के अंदर फुल क्राउड होता है. इस माहौल में खलने से युवा खिलाड़ियों को दवाब में निखर कर सामने आने का हुनर आ जाता है..ऐसे में जब वो अपने देश के लिए खेलने जाता है तब दबाव या असफलता का डर उसके मन में नहीं रहता है और वो खुलकर खेलता है. क्योंकि वो बड़े-बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुका होता है और इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ता है”.

भारत और पाकिस्तान के संबंध पर कही ये बात

Shahid Afridi

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर बात करते हुए अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि, आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए ताकि दोनों मुल्कों के रिश्ते बेहतर हों. अफरीदी के मुताबिक़ क्रिकेट ही वो जरिया हैं जिसकी बदौलत दोनों देशों के बीच के रिश्ते को सुधारा जा सके.

यह भी पढ़ें : जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने उतरेगी आरसीबी, मुंबई की नजर रहेगी फाइनल पर, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *