April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

RCB के ट्राफी नहीं जीत पाने को लेकर विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सिर्फ ट्राफी जीतना ही सब कुछ नहीं, हमारे पास…..

0
Virat Kohli

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. हालांकि यह टीम अभी तक आईपीएल ट्राफी जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. जिसको लेकर पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रया दी है.

विराट (Virat Kohli) ने कहा कि आरसीबी की टीम भले ही अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई हो लेकिन टीम के पास सबसे बेहतरीन फैंस हैं. इसकी वजह ये है कि हम जिस भी मैच में खेलने उतरते हैं उसमें अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं.

ट्राफी जीतने में नाकामयाब रही है आरसीबी

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी फ्रेंचाईजी के साथ पहले ही साल से जुड़े हैं. कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम के लिए सभी 15 संस्करणों में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने साल 2013 से 2021 तक टीम की कमान भी संभाली लेकिन इस दौरान वो अपनी टीम को कभी भी चैम्पियन नहीं बना पाए.

तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी वो खिताब जीतने में असफल रही है. मेंस आईपीएल की तरह वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन मे आरसीबी फ्रेंचाईजी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को 6 मुकाबलों में केवल 1 में जीत नसीब हुई है. उन्हें शुरूआती पांच लगातार मैचों में हार झेलनी पड़ी है.

ट्राफी जीतना ही सबकुछ नहीं है- विराट कोहली

Virat Kohli

वुमेंस आईपीएल में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टीम को मोटिवेट करते हुए कहा, “मैं ये नहीं कहूंगा कि अगर हमने आईपीएल जीता होता तभी मुझे ज्यादा खुशी होती. हमेशा इस बारे में सोचिए कि आपको मौके किस तरह के मिले हैं. इस बारे में ना सोचिए कि ये कितना खराब गया है”.

विराट ने की आरसीबी के फैंस की तारीफ

Virat Kohli

विराट (Virat Kohli) ने आगे कहा, ” फैक्ट ये है कि हमने अभी तक आईपीएल का खिताब भले ही नहीं जीता है लेकिन इसके बावजूद हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन फैंस हैं. इसकी वजह ये है कि हम हर एक मैच में पूरी तरह से अपनी जान झोंक देते हैं. फैंस के लिए ये चीज सबसे खास होती है. आप फैंस को हर साल कप जिताकर देने की गारंटी नहीं दे सकते हैं, लेकिन मैदान में 110 प्रतिशत कोशिश करने की गारंटी आपके हाथ में हैं”.

यह भी पढ़ें : आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने की नए कप्तान की घोषणा, अक्षर पटेल को भी मिली अहम जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *