April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने की नए कप्तान की घोषणा, अक्षर पटेल को भी मिली अहम जिम्मेदारी

0
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. IPL 2023 के लिए टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को सौंपी गयी है. वही, अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

दरअसल टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल हुई एक कर एक्सीडेंट में चोटिल होकर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है. जिसके बाद वार्नर (David Warner) को कप्तान नियुक्त किया गया है

हैदराबाद को दिला चुके हैं ट्राफी

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपनी अगुवाई में सनराईजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था. दिल्ली ने वार्नर को पिछले साल 2022 में अपने साथ जोड़ा है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वॉर्नर ने उसके बाद सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था.

उन्होंने 12 मैचों में 48 की औसत से 432 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.52 रहा था. वॉर्नर के बल्ले से पांच अर्धशतक निकले थे. वार्नर (David Warner) इससे पहले भी 2009 से 2013 तक दिल्ली फ्रेंचाईजी का हिस्सा रह चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ करेगी.

खराब फॉर्म है चिंता का विषय

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) अभी फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. इसके बाद वो सीधे अपने आईपीएल टीम के साथ जुड़ जायेंगे. इससे पहले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की. वॉर्नर इस सीरीज के शुरुआती दो मैच में ही खेल पाए थे.

वॉर्नर को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कुहनी में चोट लगी थी. जिसके बाद वो पूरे सीरीज से बाहर हो गए थे. हालाँकि इस दौरान वो बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे और तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बनाए थे.

IPL 2023 के लिए दिल्ली की टीम

David Warner

डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें : युवा खिलाड़ियों ने दिलाई आरसीबी को पहली जीत, यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *