Virat Kohli

Virat Kohli International Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौरे के सबसे महान बल्लेबाजों से एक विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी ख़ास है. दरअसल कोहली ने आज ही के दिन साल 2008 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. विराट (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उन्हें चेज मास्टर, रन मशीन और ना जाने कितने नए नाम मिले. लेकिन, आज हम आपको इस लेख में उनके पहले मैच के प्रदर्शन के बारे में बताएँगे.

डेब्यू मैच में रहे थे असफल

Virat Kohli

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने के बाद विराट (Virat Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. पहले वनडे मुकाबले में उन्हें गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज करने का मौका दिया गया था. इस मैच में कोहली ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे और 22 गेंदों पर केवल 12 रन बनाकर नुवान कुलशेखरा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गये थे.

कोहली को 5 मैचों की इस सीरीज के अगले चार मुकाबलों में भी ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने क्रमश 37, 25, 54 और 31 रन बनाए. कोहली को हर बार अच्छी शुरुआत मिली मगर वह एक ही बार 50 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. हालाँकि, यही से उनके किंग कोहली बनने की सफ़र की शुरुआत हुई थी.

शानदार रहा है अन्तराष्ट्रीय करियर

Virat Kohli

18 अगस्त 2008 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला टी20 12 जून 2010 और पहला टेस्ट 20 जून 2011 को धोनी की कप्तानी में ही खेला. कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 43 शतकों के साथ 12344 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 और टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 3308 और 8074 रन बनाए हैं. कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 27 शतक जड़े हैं.

विराट फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें अपना आखिरी शतक लगाए हुए लगभग 3 सालों का समय हो चूका है. ऐसे में इस महीने के अंत में खेली जाने वाली एशिया कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 8 सालों के बाद जीती वनडे मैच, सीरीज में बनायी बढ़त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *