वेस्टइंडीज टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 8 सालों के बाद जीती वनडे मैच, सीरीज में बनायी बढ़त

WI vs NZ 1st ODI: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कैरिबियन टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर बड़ा उलटफेर किया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने किवी टीम के खिलाफ 8 साल से चले आ रहे जीत के सूखे को भी ख़त्म किय है. बारिश से बाधित इस मैच (WI vs NZ 1st ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 190 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी जिसे विंडीज टीम ने शमरह ब्रूक्स की शानदार 79 रनों की पारी के दम पर 39 ओवर में ही हासिल कर लिया.
नहीं चली न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
बारबाडोस में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (WI vs NZ 1st ODI) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 190 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी. मार्टिन गुप्तिल (24) और फिन एलेन (25) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़ टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. उसके बाद कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई ख़ास सपोर्ट नहीं मिल पाया.
विलियमसन ने 34 रन बनाए. टॉप तीन बल्लेबाजों के अलावा माइकल ब्रेसवेल (31) और मिशेल सेंटनर (25) ही 20 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. जिसके किवी टीम 200 रनों तक भी नहीं पहुँच पायी. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज ने बनायी सीरीज में बढ़त
ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे शानदार गेंदबाजों के सामने विंडीज टीम के लिए यह छोटा सा लक्ष्य भी आसन नहीं रहने वाला था. कैरिबियन टीम ने 61 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गवां भी दिए थे लेकिन उसके बाद शमरह ब्रूक्स और कप्तान निकोलस पूरन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 75 रनों की साझेदारी ने ना केवल टीम को मुश्किलों से निकाला बल्कि जीत के करीब भी पहुँचाया.
ब्रुक्स ने 91 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए वहीं पूरन ने 28 रन की पारी खेली. वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 के बाद यह पहली जीत है. इस जीत (WI vs NZ 1st ODI) के साथ ही वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है.
यह भी पढ़ें : राहुल-चाहर करेंगे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वापसी, यहाँ पर फ्री में देखे मैच का लाइव प्रसारण