राहुल-चाहर करेंगे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वापसी, यहाँ पर फ्री में देखे मैच का लाइव प्रसारण

IND vs ZIM 1st ODI Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ZIM 1st ODI) गुरूवार, 18 अगस्त यानी कि आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है.
शिखर धवन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदिगी में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी लग रहा है हालाँकि, इसके बावजूद टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की कोई गलती नहीं करेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी जानकारी बताएँगे.
केएल राहुल और दीपक चाहर पर रहेगी नजर
IND vs ZIM 1st ODI: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में हैं. राहुल चोट से उबरकर लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद से ही वो मैदान से दूर चल रहे थे जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो, उन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी में खेला था. राहुल के अलावा दीपक चाहर के ऊपर भी सबकी निगाहें रहेगी.
इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका दिया गया है, जो शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब होंगे. दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद जिम्बाब्वे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मुकाबला ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ZIM 1st ODI) गुरुवार 18 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 12:45 से खेला जाएगा.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
IND vs ZIM 1st ODI: भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क ग्रुप के पास हैं. आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में अलग-अलग भाषाओं में यह मैच देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी इसका प्रासारण किया जाएगा. डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा जिओ टीवी पर भी आप फ्री में इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शिमरोन हेटमायर समेत 3 खिलाड़ी हुए वनडे सीरीज से बाहर, 7 सालों के बाद वनडे क्रिकेट में हुई प्रमुख खिलाड़ी की वापसी