April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Government ने Halal Certified मामले पर बरती सख्ती, राज्य के कई इलाकों में छापेमारी

0
Halal

Halal

Halal Certified: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले पर हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर गाजियाबाद में दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। गाजियाबाद में मंगलवार को भी खाद्य एवं औषधि विभाग की हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी जारी रही। दो दर्जन से अधिक स्टोर्स और मॉल के अंदर दो दिन से यह छापेमारी चल रही है। जहां भी हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट मिले हैं उनको जब्त कर लिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

इस मामले पर बात करते हुए गाजियाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर फूड विजय ने बताया कि “पूरे जिले में लगातार सोमवार से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी चल रही है। अभी तक लगभग दो दर्जन मॉल स्टोर आदि पर जांच की गई है। जहां भी इस तरह का प्रोडक्ट मिल रहा है उसको जब्त किया जा रहा है और एक सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। पांच ऐसी दुकान जहां इस तरह का प्रोडक्ट मिला है उन सभी पर फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा”।

Also Read: Asaduddin Owaisi के भाई ने इंस्पेक्टर के साथ की बद्तमीजी, सोशल मीडिया पर Video Viral

अधिकतर सूप मसाला नूडल्स कुछ ऑर्गेनिक टाइप के प्रोडक्ट भी मिले हैं जिन पर इस तरह का सर्टिफिकेट लगा है। कुछ मल्टीनेशनल कंपनी के स्टोर हैं, साथ ही कुछ डिसट्रीब्यूशन सेंटर हैं, जहां इस तरह के प्रोडक्ट मिल रहे हैं, यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

हलाल पर क्यों लगा बैन?

योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस तरह के सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है। इसके पीछे हवाला दिया गया कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एक एफआईआर हुई थी, जिसे दर्ज करवाया था लखनऊ में रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक अधिकारी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने। इसमें कहा गया है कि कुछ कंपनियां एक खास समुदाय में अपने प्रोडक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए हलाल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे कई अन्य समुदायों की जनभावनाएं आहत हो रही हैं।

इन जगहों पर भी हुई छापेमारी

लखनऊ के लुलु मॉल, बेस्ट प्राइज समेत दो दर्जन स्टोरों पर छापा मारा गया वहीं भदोही में हलाल लिखा मलयेशिया निर्मित डेयरी मिल्क जब्त करने के साथ दो नमूने लिए गए। सोनभद्र में पांच नमूने लिए गए तो गाजीपुर में 280.80 किलोग्राम खाद्य उत्पाद जब्त कर पांच नमूने लिए गए। वहीं मुजफ्फरनगर में एफएसडीए की टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने मॉल से खाद्य विभाग की टीम ने हलाल मार्का वाले 26 खाद्य पदार्थों को जब्त कर लिया है। यहां से तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मेरठ में भी छह टीमों ने शहर और देहात क्षेत्र में 20 स्थानों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले बड़े स्टोरों का निरीक्षण किया, शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में फ्रेंड्स बाजार में हलाल प्रमाणित नूडल्स के 16 पैकेट मिले। वहीं सहारनपुर में एक मॉल, नकुड़, नानौता में वी-मार्ट से हलाल मार्का चावल, पास्ता और सिवईं के 151 पैकेट जब्त किए हैं।

 

Also Read: Congress पर ED का शिकंजा, 751 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, जानें सोनिया और राहुल गांधी का क्या है कनेक्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *