April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Travelling Tips: मनाली घूमने का है प्लान, तो जरूर विजिट करें ये 5 खूबसूरत स्पॉट, यादगार रहेगा ट्रिप

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=6145&preview=true

Tourist Places In Manali: हिमालय की गोद में बसा मनाली (Manali) भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यहां के पहाड़, खूबसूरती और सुंदर वादियां आपकी ट्रिप (Trip to Manali) में चार चांद लगा देंगी. मनाली में हर साल हजारों टूरिस्ट (Tourist) घूमनें आते हैं. खासकर विदेशी पर्यटको को ये जगह बहुत रास आती है. न्यूली वेडेड कपल्स के लिए एक फेवरेट हनीमून (Honeymoon) डेस्टिनेशन बन चूका है.

यहां पर एडवेंचर के लिए बहुत सारी एक्टिविटीज होती हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रिप (Trip) के दौरान कर सकते हैं. तो अगर आप भी इस वीकेंड मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन 5 स्पॉट्स को जरूर विजिट करें. इन्हें बिल्कुल भी मिस न करें क्योंकि ये मनाली की सबसे (Tourist Places In Manali) हैं.

रोहतांग पास (Rohtang Pass)

Tourist Places In Manali

Tourist Places In Manali: रोहतांग पास मनाली के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स में से एक है. ये साल भर बर्फ के सफ़ेद चादर से ढकी रहती है. यहां पर आप बहुत सारी फन एवं एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे आईज स्केटिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकतें है . रोहतांग पास जा रहे है तो एक बात ध्यान रखें कि यें मंगलवार को बंद रहता है नही तो यें बात आपकी ट्रिप और मूड़ दोनो खराब कर सकती है.

हिडिम्बा देवी मंदिर  (Hidimba Devi Temple)

Tourist Places In Manali

Tourist Places In Manali: ये मंदिर मनाली के सबसे खास और फेमस डेस्टिनेशन्स में से एक है. हिडिम्बा मंदिर मनाली के पास एक अलग शांत स्थान पर है जो मनाली के मॉल रोड से 2 किलोमीटर दूर है. मंदिर की खास बात यह है कि इसमें कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं है. इस मंदिर में हिडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा की जाती है और यहां त्यौहार भी आयोजित किया जाता है जिस दौरान यहां पर्यटकों की बहुत भीड़ होती है .

सोलांग वैली (Solang Valley)

Tourist Places In Manali

Tourist Places In Manali: मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सोलांग वैली सबसे सुंदर पर्यटन स्थानों में से एक है. यहां पर्यटको की हर समय बहुत भीड़ मौजूद रहती है. वैली  मनाली से रोहतांग पास के रास्ते में पड़ती है. यहां पर एडवेंचर के बहुत सारे साधन उपलब्ध है. आप यहां बहुत सारी फन एक्टिविटीज कर सकतें है. कुल मिलाकर ये आपके वीकेंड में आपकी ट्रिप की सबसे खास जगह साबित होगी.

मनु मंदिर  (Manu Temple) 

Tourist Places In Manali

अगर आप मनाली में कोई पीसफुल प्लेस ढूंढ रहे हैं तो मनु मंदिर आपके लिये सबसे बेस्ट स्पॉट है. यें आपके ट्रिप पर होना ही चाहिए. खूबसूरत वादियों से आपका मन भरेगा ही नही. आपको बता दें कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और राजा मनु को समर्पित है.

कुल्लू (Kullu)

Tourist Places In Manali

मनाली जाएं और कुल्लु न जाए तो आपको ट्रिप में अधूरापन महसूस होगा. मनाली और कुल्लु का तो अलग नाम भी नहीं लिया जाता है. मनाली से 40 किलोमीटर दूर कुल्लू एक खुबसूरत घाटी है. यहां पर हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं. कुल्लू में आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- Travelling Tips: कम बजट में यहां करें ट्रीप प्लान, स्वर्ग से कम नहीं है ये जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *