https://dainikkhabarlive.com/?p=5678&preview=true

Low Budget Trip: अक्सर लोग उन जगहों पर घूमना (Trip) पसंद करते है, जहां शांति के साथ काफी खूबसूरत वादियां (Beautiful valleys) देखने को मिले और साथ ही बजट में भी फीट हो. और अगर बात भारत में खूबसूरत जगहों की हो तो लद्दाख (Ladakh) का नाम सबसे टॉप पर आता है. सबसे ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद ये जगह स्वर्ग (Heaven) से कम नहीं है.

सर्द मौसम, बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर झीलें और शांत वातावरण. वैसे तो पूरे साल में कभी भी लद्दाख जा सकते हैं. अगर आप कम बजट में ट्रिप प्लान (Low Budget Trip) कर रहे हैं तो अगस्त-सितंबर के महीने में लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर कर सकते हैं. इन महीनों में लद्दाख घूमने का अपना अलग  ही मजा है.

ठंड होती है बहुत

Low Budget Trip

Low Budget Trip: सितंबर के महीने में लद्दाख में ठंड होना शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से यहां भीड़ कम होती है. लेकिन इस महीने में भी लद्दाख में रहने के लिए अच्छी जगह है साथ ही पेन्गॉन्ग झील की बात हो तो वहां शांति से बैठने में सबसे ज्यादा सुकून मिलता है.

कई तरह के मिल सकते हैं डिस्काउंट

Low Budget Trip

Low Budget Trip: सितंबर के महीने में बहुत कम लोग घूमने जाते हैं. ऐसे में होटल सस्ते मिल जाते हैं. ऑफ सीजन में होटल के दाम काफी कम होते हैं. इस महीने में होटल 50 प्रतिशत का डिस्काउंट तक देते हैं. सितंबर के महीने में यहां जाने के लिए फ्लाइट भी काफी सस्ती मिल जाती हैं.

यादगार रहेगा सफर 

Low Budget Trip

अगर आप रोड ट्रिप पर लद्दाख जाने का सोच रहे हैं तो ये महीना आपके लिए अच्छा है. इस महीने में रास्ते पर काफी कम ट्रैफिक मिलता है. नुब्रा घाटी या त्सो मोरिरी  झील जैसी जगहों पर जाना आसान हो जाता है क्योंकि ट्रैफिक नहीं मिलता और सफर यादगार बन जाता है.

यह भी पढ़ें- Mud Mask: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन तरीकों से लगाएं मड मास्क, स्किन करेगी ग्लो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *