April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS ODI : कल खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक

0
IND vs AUS ODI

IND vs AUS ODI 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है. भारतीय टीम (Team India) अपनी सरजमीं पर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार हैं और एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टीम से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गयी है. इसी कड़ी में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम नजर वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस सीरीज से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा

IND vs AUS ODI

भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलियन टीम पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. उसके बाद सभी टीमें विश्व कप में हिस्सा लेगी. विश्व कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी.

कब और कहां खेले जायेंगे वनडे सीरीज के मुकाबले

IND vs AUS ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर शुक्रवार, यानी की कल मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 24 सितम्बर को इंदौर में और तीसरा मुकाबला 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जायेगा. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर के 1:30 बजे से शुरू होंगे.

इस चैनल पर होगा मैच का लाइव प्रसारण

IND vs AUS ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण (IND vs AUS Live Streaming) स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. वही डीडी फ्री दिश का इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्प्रोट्स पर इस मैच को फ्री में भी लाइव देख सकते है. जिओ सिनेमा पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर

तीसरे मैच के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 : बारिश के कारण मलेशिया के खिलाफ मुकाबला हुआ रद्द, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *