May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asian Games 2023 : बारिश के कारण मलेशिया के खिलाफ मुकाबला हुआ रद्द, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

0
Asian Games 2023

Asian Games 2023 : हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम आज मलेशिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला (INDW vs MLYW) खेलने उतरी. शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला लेकिन उनका यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि इसके बावजूद बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.

बारिश की वजह से मैच को 15-15 ओवर का कर दिया. जिसे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 173 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में मलेशिया की पारी में 2 ही गेंद का खेल हुआ था कि फिर से बारिश आ गयी और मैच को रद्द करना पड़ा.

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी

Asian Games 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाई. मंधाना ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. उसके बाद शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन 86 रन जोड़े.

अंतिम ओवर में ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. ऋचा ने केवल 7 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. जेमिमा ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. वही शेफाली ने केवल 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 67 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Asian Games 2023

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की पारी में 2 गेंद का ही खेल हुआ था और टीम ने 1 रन ही बनाया था कि बारिश आ गयी. जिसके चलते खेल दुबारा शुरू नहीं हो पाया और मैच को रद्द करना पड़ा. बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी काशी की सांस्कृतिक झलक, शिव के डमरू और त्रिशूल की छवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *