December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ के लोकसभा में पास होने पर पीएम मोदी ने जताई ख़ुशी, ट्वीट कर सांसदों को कहा धन्यवाद

0
Women Reservation Bill

Women Reservation Bill : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) के लोकसभा (Lok Sabha) से पास होने पर खुशी जताई है। उन्होने कहा कि इस बिल के पास होने से महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलेगी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ नए सदन की शानदार शुरुआत हुई है।

इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है। इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा । मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को लोकसभा की मंजूरी

लोकसभा ने ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ (Women Reservation Bill) को मंजूरी दे दी। इस बिल में संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। इससे संबंधित ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर लोकसभा में करीब आठ घंटे की चर्चा चली।

विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई। विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े। विधेयक पारित किए जाने के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।

चर्चा में शामिल ही 27 महिला सदस्य

Women Reservation Bill

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विधेयक पर चर्चा की शुरुआत की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi), गृह मंत्री अमित शाह, (Amit Shah) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) समेत कुल 60 सदस्यों ने इस विधेयक पर चर्चा में भाग लिया। इनमें 27 महिला सदस्य शामिल रही। मेघवाल ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस बार ऐसी व्यवस्था की है कि महिलाओं को इस बार इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने तकनीकी मुद्दों पर कहा, “आप (विपक्ष) चाहते हैं कि ये विधेयक तकनीकी कारणों से फंस जाये, लेकिन हम इस बार इसे फंसने नहीं देंगे।” उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधेयक इसलिए नहीं ला सकी क्योंकि उनकी न नीति थी, न नीयत थी और न नेतृत्व। उन्होंने कहा, “हमारे पास नीति भी है, नीयत भी और मोदी जी जैसा नेतृत्व भी।”

अगले 15 सालों के लिए है यह आरक्षण का प्रावधान

Women Reservation Bill

‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ के कानून बन जाने के बाद 543 सदस्यों वाली लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या मौजूदा 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी। राज्य विधानसभाओं में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित हो जाएंगी। मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है और संसद को इसे बढ़ाने का अधिकार होगा। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया था कि महिलाओं की आरक्षित सीट में भी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण होगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election 2023 : हरियाणा में अपना जनाधार तालाशने उतरेगी मायावती, बिगड़ेंगे कई समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *