April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे हैं नियमों का पालन

0
pm-modi-ram-mandir-pran-pratishtha

pm-modi-ram-mandir-pran-pratishtha

Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए 11 दिनों का व्रत रखते हुए बड़ी कठोरता से इसका पालन कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक पीएम प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के आवश्यक नियमों का खास ख्याल रख रहे हैं। इसके चलते प्रधानमंत्री केवल नारियल पानी पी रहे हैं और जमीन पर कंबल बिछा कर सो रहे हैं। यम-नियम अनुष्ठान का आज आठवां दिन है और प्रधानमंत्री ने अन्न ग्रहण नहीं किया है। यह यम-नियम बहुत कठिन होते हैं। इन नियमों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री अपने सभी जरुरी सरकारी काम भी कर रहे हैं। पीएम ने इस बीच महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा भी किया है।

खास अनुष्ठान कर रहे हैं पीएम मोदी

Also Read: श्रद्धा में रमी राम नगरी, भव्य मंदिर के साथ होंगे नई अयोध्या के दर्शन, तैयारियां देख झूम उठे भक्त

पीएम मोदी इन दिनों अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने 12 जनवरी, 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब केवल 11 दिन बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इसका साक्षी बनूंगा। प्राण प्रतिष्ठा से पहले मैं आज से 11 दिन के विशेष अनुष्ठान की शुरूआत कर रहा हूं।”

 मुख्य यजमान होंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे। इस बात की पुष्टि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अर्चक की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने दी है।  इस दौरान दीक्षित ने उन खबरों का भी खंडन किय, जिनमें कहा गया था कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान में यजमान होंगे। पीएम भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह अक्सर अयोध्या नरेश को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते है। उन्हें हर भक्त राम की भक्ति में रमा देखा जा सकता है।

 

Also Read: Ayodhya: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी आधी छुट्टी, 22 जनवरी को पूरे देश में होगी दिवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *