April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ayodhya: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी आधी छुट्टी, 22 जनवरी को पूरे देश में होगी दिवाली

0
ayodhya-ram-temple

ayodhya-ram-temple

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली मनाई भी क्यों न जाए आखिर लोग सैकड़ों सालों से इस दिन का इंतजार जो कर रहे थे। हाल ही में 22 जनवरी को लेकर लोग राष्ट्रीय अवकाश बनाने की मांग कर रहे थे जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा था। राष्ट्रीय अवकाश का तो पता नहीं लेकिन सरकार ने 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को आधी छुट्टी देने का ऐलान किया है।

क्यों दी गई आधी छुट्टी

Also Read: पाक‍िस्‍तान ने ईरान पर किया हमला, गुस्साए ईरान ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखने का सपना हर हिंदू अपनी आंखों में संजोए बैठा है। सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाने का ऐलान किया। सरकार ने लोगों से मंदिर न आने का अनुराध किया है लेकिन उन्होंने सबको प्राण प्रतिष्ठा में शामिल करने का एक तरीका जरूर निकाल लिया। इस तरीके के तहत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राम मंदिर का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। इसी कड़ी में केंद्रीय कर्मचारियों ने प्रसारण को लाइव देखने का अनुरोध किया था, जिस पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है और केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।

22 जनवरी को क्यों न जाएं अयोध्या

बता दें कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी और जिन लोगों को न्योता भेजा गया है वे सब शामिल होंगे। इस दौरान उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन करोड़ों की संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन पूजन के लिए आएंगे जिसके कारण काफी ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है। ऐसे में अगर आम जनता भी वहां जाती है तो उन्हें काफी असुविधा हो सकती है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने सबसे आग्रह किया है कि 22 तारीख तक अयोध्या न जाएं उसके बाद सुविधानुसार वहां जा सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी ने देशवासियों से पूरे देश में दिवाली मनाने की भी अपील की है।

बंद हो जाएगी एंट्री

कहा जा रहा है कि 20 तारीख से 22 तारीख तक आम जनता का अयोध्या में प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान केवल अयोध्यावासियों और जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा।

कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि 22 जनवरी तक अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। 22 जनवरी को पीएम मोदी के साथ ही बहुत से वीवीआईपी लोग राम मंदिर में होंगे और भीड़ भी ज्यादा होगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।

 

Also Read: फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, ‘मेरे राम, सूना-सूना आंगन मेरा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *