April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, ‘मेरे राम, सूना-सूना आंगन मेरा’

0
Dr-Farooq-Abdullah

Dr-Farooq-Abdullah

Ram Bhajan: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से हो रही हैं। चारों ओर रामराज का परचम लहरा रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के साथ इस मुद्दे पर चर्चा भी की है और इस बातचीत के दौरान उन्होंने राम भजन भी गाया।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम

Also Read: ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, पाकिस्तान बोला परिणाम अच्छा नहीं होगा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता कपिल सिब्बल ने दशरथ जी के साथ भगवान श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम की छावी के बारे में बात करते हुए कही कि ‘’भगवान राम के पिता ने जब अपनी दूसरी पत्नी को वचन दिया था जो भी तुम मांगोगी मैं दूंगा और उन्होंने दशरथ से अयोध्या का राज सिंहासन मांगा और दशरथ ने अपना वचन पूरा किया और राम जी ने इसका जरा भी विरोध नहीं किया था।‘’

भगवान राम बादशाह थे

दिग्गज नेता कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “पाकिस्तान में मौलाना असरार थे, उनके कुरान पर सात भाग की किताबें हैं। दो किताबों में उन्होंने अपनी बुक में भगवान राम और बुद्ध के बारे में लिखा है कि वह बादशाह थे। याद है आपको महात्मा गांधी क्या कहते थे? महात्मा गांधी कहते थे रामराज्य। रामराज्य का मतलब पता क्या है? इसका मतलब है सब बराबर हैं। कोई फर्क नहीं होगा भारत में विविधताएं हैं।”

राम आंगन मोरा सूना, सूना

इस बीच कपिल सिब्बल ने उनसे रामभजन सुनाने की अपील भी की। तब उन्होंने इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भजन सुनाया, ‘मेरे राम, मेरे राम किस गली गयो मेरे राम आंगन मोरा सूना, सूना’ इस भजन के साथ भगवान राम को याद किया।

धर्म को समझने की कोशिश करें

फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से अपील कि वे अपने धर्म को पहचाने की कोशिश करें, जिस दिन आप धर्म को समझ जाओगे किसी से नफरत नहीं करोगे। उन्होंने आगे कहा कि आज हम लोगों को एकसाथ मिलकर सोचना होगा कि देश को कैसे बचाना है। अगर हम लोग एकजुट नहीं हो सके तो आने वाली पीड़ियां हमें कभी भी माफ नहीं करेंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, “क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं। हमने देश के साथ कौन-सी बगावत की है? हमने तो देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। हमारे मंत्री हमारे विधायकों की गाड़ियों में बम रखे गए। हमारे रिश्तेदार भी मारे गए था।”

इंडिया अलायंस गठबंधन खतरे में

इंडिया अलायंस पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ‘’अगर इंडिया अलायंस के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी, तो विपक्षी गठबंधन खतरे में आ जाएगा।‘’ अब्दुल्ला ने कहा कि ‘’ममता बनर्जी पिछली बार लेफ्ट को सीट नहीं देना चाहती थी, लेकिन आज सीटें देने को तैयार हैं। जहां आप जीत सकते हैं, वहां सीट मांगें। जहां आप नहीं जीत सकते वहां की सीट क्यों मांग रहे हैं?’’ अब्दुल्ला की बात से साफ लग रहा है कि इंडिया अलायंस गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और कुछ भी हो सकता है।

 

Also Read: पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में बोले ‘सब कुछ राममय, रामराज्य में जनता ही राजा’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *