April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रद्धा में रमी राम नगरी, भव्य मंदिर के साथ होंगे नई अयोध्या के दर्शन, तैयारियां देख झूम उठे भक्त

0
Ramlala

Ramlala

Ram Mandir: भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। 22  तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है लेकिन जैसे-जैसे तारीख करीब आ रही है देशभर में श्री राम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बच्चे, बड़े-बूढ़े, आम-आदमी, नेता, अभिनेता, व्यापारी, कलाकार, सबको प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। समारोह के आयोजन से पहले राम नगरी को सजाने की तैयारीयां जोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं।

चारों-तरफ अयोध्या को ऐसे सजाया गया है कि जिन लोगों ने कई वर्ष पूर्व अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए होंगे वो जब नव्य दिव्य मंदिर में भगवान के नए विग्रह के दर्शन करने को आएंगे तो नई अयोध्या को देखकर विस्मित हो जाएंगे। अयोध्या को देखकर आपके मन में बस यही भजन चलेगा ”नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो……।”  ऐसे में समारोह से पहले सोशल मीडिया पर इसकी तैयारी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देखें राम नगरी की एक झलक।

कुछ ऐसी है नया अयोध्या

Also Read: फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, ‘मेरे राम, सूना-सूना आंगन मेरा’

सुंदर प्रवेश द्वार, रोड पर चमचमाते सूर्य स्तंभ, म्यूरल पेंटिंग, साफ सुथरी और चौड़ी सड़कें, स्वच्छ और निर्मल सरयू, सुंदर तट, राम की पैड़ी की अलौकिक आभा, एक ही पैटर्न पर बनाई गई दुकानें नई अयोध्या के दर्शन अनोखे अंदाज में कराएगी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सीएम योगी ने कुछ सालों में अयोध्या का कायाकल्प कर दिया है। हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को यहां की धरा पर उतारा गया है, जिसके बाद यह नगरी श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत के लिए तैयार है।

श्रद्धा में रमी राम नगरी

रामलला की नगरी अयोध्या में घुसते ही साफ़ सुथरी पक्की सड़क श्रद्धालुओं का स्वागत कर रही हैं। सड़क के बीच में लगा एक सूर्य स्तंभ, रात के अंधेरे में रामनगरी की सुंदरता को बढ़ा रहा है। प्रवेश द्वार देखकर ही इस बात का एहसास हो जाता है की आप किसी दिव्य नगरी में प्रवेश कर रहे हैं। पूरे रास्ते आपको दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी अदभुत वॉल पेंटिंग देखने को मिलेगी जो आपको श्रद्धा के सराबोर में डुबकी लगाने को मजबूर कर देगी।

पर्यटकों को बुलाती राम की पैड़ी

राम की पैड़ी की सुंदरता लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। यह श्रद्धा का केंद्र तो है ही, साथ ही नदी किनारे सुकून से परिवार संग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते हुए वक्त बिताने का मनोरम स्पॉट भी है। यहां आर्टिफिशियल चैनल के जरिए सरयू नदी का पानी लाया गया है तथा यह हेरिटेज सिटी के तौर पर अयोध्या को साकार करने की दिशा में सकारात्मक माध्यम बनकर सामने आई है। यूपी सरकार ने 105.65 करोड़ रुपए की लागत से इस भव्य पैड़ी को बनाया है। राम की पैड़ी सरयू नदी के किनारे स्थित घाटों की एक श्रृंखला है। यहां को लेकर ऐसी पौराणिक मान्यता है कि श्रीराम इसी पैड़ी से होकर सरयू में स्नान करने जाते थे।

अयोध्या का केंद्र बिंदु सरयू घाट

सरयू घाट से राम लला के मंदिर जाने वाले चौराहे में बड़ी सी वीणा लगी है। इसे लता मंगेशकर चौक या वीणा चौक भी कहा जाता है। आजकल ये चौक अयोध्या का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का भारी जमावड़ा है। सैंकड़ों यूट्यूबर, रील्स मेकर यहां अपने कैमरों के साथ शूट करते दिख जाएंगे। आम लोग भी यहां वीणा के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई देंगे। साथ ही इस समय यहां विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। जैसे ललित कला विभाग के छात्र यहां से लेकर राम मंदिर तक सड़क पर रंगोली बना रहें हैं।

राम नगरी की झलक

समारोह से पहले सोशल मीडिया पर इसकी तैयारी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। पोस्ट होने के साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है। इस वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की एक झलक दिखाई दे रही है। वीडियो में राम नगरी अयोध्या को रंगोली, चित्रकारी और मनमोहक राम की छवि वाली मूर्ति और सेंट आर्ट से सजा हुआ दिखाया गया है। आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो उसके बाद आप खुद को अयोध्या जाने से रोक नहीं पाएंगे।

सब बोले ‘जय श्री राम’

सीएम हिमंत बिश्व शर्मा पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शुभ श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब बस 4 दिन शेष बचे हैं, अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य महल, उनके करोड़ों भक्तों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। राम नगरी अयोध्या की कुछ मनमोहक झलकियां…’ बस फिर क्या था। राम नगरी अयोध्या की ऐसी झलक देखने के बाद सभी राम भक्तों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स को ‘जय श्री राम’ के जयघोष से भर दिया।

अयोध्या को देख भक्त हो रहे विस्मित

हनुमानगढ़ी मंदिर के रास्ते में घुसने से पक्की सड़क, दोनों तरफ भगवा रंग में पुती हुई एक ही तरह की दुकान, यह सिलसिला श्री राम मंदिर तक बना है। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। लगातार झाड़ू लग रही है। साफ सफाई का पूर्णतः ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों को 8-8 घंटों की तीन शिफ्ट में बांटा गया है। देर रात तक सफाई कर्मी अपने काम में लगे हुए हैं।

राम मंदिर के रास्ते पर जूते चप्पल और सामान रखने के लिए अलग से फ्री लॉकर भी हैं। दूर से श्री रामलला का मंदिर भव्य और दिव्य दिख रहा है। मंदिर के पास भंडारा चल रहा है। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल से भक्त आ रहे हैं। बड़ी तादाद में सिख भी श्रीरामलला के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। साधु संत भक्ति में लीन हो माला जाप कर रहे हैं। जहां सुनेंगे राम जी के भजन की आवाज कानों में बजती सुनाई देगी। हर पर्यटक का मन प्रफुल्लित है, रोमांचित है। सभी के मन में यही है चल रहा है, यहीं बस जाने का मन चाहता है।

 

Also Read: बड़े बड़े एक्टर्स को टक्कर दे रही है न्यू कमर की फिल्म “हनुमान”, 2 दिनों में पहुंचेगी 100 करोड़ के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *