May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री” का इंतजार हुआ खत्म, बीजेपी ने नए चेहरे का किया ऐलान

0
Bhajanlal Sharma

Bhajanlal Sharma

Rajasthan: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही दोनों ही राज्यों में हाईकमान ने नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया और राजस्थान में भी यही देखने को मिला है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम चुना गया है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जी हां, सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। रिपोर्ट की माने तो नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा।

इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे। भाजपा ने तीनों बड़े पद जयपुर को ही दिए हैं। भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं। वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं।

Also Read: शिव नहीं मोहन होंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, छात्र राजनीति से की करियर की शुरुआत

आपको बता दे कि बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था।

बात करे भजनलाल शर्मा की तो वो संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है. जी हां, विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं।

गौरतलब है कि इस बार हाईकमान पुराने और दिग्गज नेताओं के जगह नए चेहरे ला रही है। MP में शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को सीएम पद सौंप दिया और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की जगह सत्ता आदिवासी नेता विष्णु देव साय को दे दी। और ऐसा ही देखने मिला राजस्थान में… जहां आम जनता को लगा की सीएम पद की रेस में बाबा बालकनाथ सबसे आगे है लेकिन घोषणा हुई भजनलाल शर्मा के नाम की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की ये कदम बीजेपी की कोई नई रणनीति है।

 

Also Read: बिहार में दिख रहा मध्य प्रदेश चुनाव का असर, मुख्यमंत्री का ऐलान होते ही मचा घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *