April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंडया होंगे टीम के कप्तान, इन दो नए खिलाड़ियों को भी मिला मौका

0
IND vs SL T20

IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का एलान कर दिया है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है.

टी20 सीरीज (IND vs SL T20) में रोहित की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) संभालते नजर आयेंगे. सूर्यकुमार यादव टीम के उपकप्तान होंगे. रोहित वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे. रोहित के अलावा कोहली और राहुल को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

हार्दिक होंगे टी20 टीम के कप्तान

IND vs SL T20

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL T20) के लिए भारत की एक नयी टीम का एलान हुआ है. हार्दिक ने बतौर कप्तान आईपीएल में गुजरात को डेब्यू सीजन में ही खिताबी जीत दिलाई थी. हार्दिक को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही रोहित की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था.

रोहित अंगूठे में चोट के बाद अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. माना यह जा रहा है 2024 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जाएगा. वहीं, ऋषभ पंत को दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है. ईशान किशन टी20 (IND vs SL T20) और वनडे सीरीज के लिए भारत के विकेटकीपर होंगे. किशन के अलावा संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है.

दो नए खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल

IND vs SL T20

टीम मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL T20) के लिए चुनी गयी टीम में श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को जगह नहीं दी गयी है. ये तीनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे. शिवम मावी और मुकेश कुमार नया चेहरा होंगे.

शिवम मावी हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे थे. उन्हें गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. मुकेश को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND vs SL T20

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर से भी बदनसीब आईपीएल के ये 4 खिलाड़ी, 99 पर पहुंच कर भी नही कर पाए शतक पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *