April 22, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर Leena Nagwanshi ने 22 की उम्र में दे दी अपनी जान, पाइप के सहारे संदिग्ध हालत में लटकता मिला शव

0
Social media influencer Leena Nagvanshi committed suicide

Leena Nagwanshi Suicide Case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के बाद अब एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) ने आत्महत्या कर ली है. लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. उनका शव छत पर पाइप के सहारे संदिग्ध हालत में लटकता हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 लीना के जाने से सदमे में है घरवाले

क्राइम तक की रिपोर्ट के मुताबिक लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) की मौत सोमवार, 26 दिसंबर को हुई है. उस समय लीना की मां बाजार गई थीं. वो दोपहर के बाद घर लौटीं. उस समय लीना अपने कमरे में नहीं थी. उनकी मां छत पर गईं तो दरवाजा बंद था. किसी तरह छत का दरवाजा खोला गया और वहां लीना की लाश मिली. लीना नागवंशी की मौत से परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा है वे काफी डरे हुए हैं.

महज 22 साल की थी लीना नागवंशी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी  (Leena Nagwanshi) अभी महज 22 साल की थी. वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी. उन्होंने रायपुर जिले में अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए.

घरवालों ने लीना को जिंदा समझकर उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन उनका देहांत हो गया था. बता दें कि फिलहाल कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा थे फॉलोअर्स

बता दें कि लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. लीना को उनकी शॉर्ट वीडियोज और इंस्टाग्राम रील्स के लिए जाना जाता था. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं. फिलहाल वह बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. लीना ने यह कदम क्यों उठाया इसपर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह पता चलेगा कि यह आत्महत्या है या फिर कुछ और. मरने से एक दिन पहले लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) ने 25 दिसंबर को भी उन्होंने क्रिसमस का वीडियो पोस्ट किया था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने फोन पर की PM Modi से बात, जल्द खत्म हो सकता है 8 महीने से चल रहा रूस और यूक्रेन का युद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *