April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सचिन तेंदुलकर से भी बदनसीब आईपीएल के ये 4 खिलाड़ी, 99 पर पहुंच कर भी नही कर पाए शतक पूरा

0
IPL
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के द्वारा क्रिकेट के मैदान पर किए करिश्माओं के सभी दीवाने है. उन्हे पूरी दुनिया मे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर मे कुल 100 शतक लगाए है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में भी 1 शतक लगाया हुआ है. हालाँकि सचिन अपने पूरे करियर मे थोड़े अनलकी भी रहे, नहीं तो उनके शतको की संख्या इससे और कही ज्यादा हो सकता थी.
दरअसल सचिन अपने करियर में सबसे ज्यादा (28) बार 90 से लेकर 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं. सचिन के इंटरनेशनल करियर की तरह आईपीएल (IPL) में भी बल्लेबाजों को कई बार नर्वस नाईनटीज का शिकार होना पड़ा है. इसमे से कुछ बल्लेबाज तो 99 रनो तक पहुँच गए थे, लेकिन 1 रन से वो अपना शतक पूरा नही कर पाए. इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के अलावा विदेशी स्टार बल्लेबाज भी शामिल है.

आईपीएल में 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज

1. सुरेश रैना 
IPL
भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina), मिस्टर आईपीएल (Mister IPL) के नाम से मशहूर है. आईपीएल (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए रैना ने कई मौको पर टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेली है. चेन्नई को चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने मे रैना के योगदान का काफी महत्व रहा है.
इसी दौरान एक मैच में ऐसा हुआ था कि, रैना 99 के स्कोर पर पहुंचकर रह गए और शतक पूरा नहीं कर पाए. दरअसल, साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 52 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान रैना ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. पारी की आखिरी गेंद पर शतक पूरा के लिए रैना को 5 रन की जरूरत थी लेकिन वो चौका ही लगा पाए.

2. विराट कोहली

IPL

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL) के पहले सीजन से ही रॉयल चेलेंजर्स टीम का हिस्सा है. साल 2008 से 2015 तक विराट के आईपीएल मे बल्ले से काफी धूम मचाई. लेकिन इस दौरान वो कभी भी शतक नहीं लगा पाए. फिर साल 2016 में उन्होंने एक ही सीजन में 4 शतक ठोक दिए. हालाँकि उससे पहले एक मौका ऐसा भी आया था जब विराट केवल 1 रन से शतक बनाए से चुक गए थे.
विराट कोहली ने आईपीएल 2013 (IPL 2013) में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाए थे. पारी की आखिरी गेंद पर कोहली को शतक पूरा करने के लिए 2 रन की जरूरत थी. उन्होंने दौड़कर एक रन पूरा किया लेकिन दूसरा रन पूरा नही कर पाए और रनआउट हो गए.
3. क्रिस गेल 
IPL
आईपीएल (IPL) को इस तरह का कामयाब टी20 लीग बनाने में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris gayle) का बहोत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. वो अभी फिलहाल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है. 99 के स्कोर तक पहुँच कर शतक नहीं पूरा कर पाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम भी आता है.
गेल के साथ तो ये वाक्या 2-2 बार हो चूका है. और उनके साथ दोनो बार यह पंजाब किंग्स के लिए खेलते ही हुआ. पहली बार आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए अपनी पुरानी टीम आरसीबी (RCB) के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए थे. गेल जब 95 के स्कोर पर थे तब पारी में 2 गेंदें और फेंकी जानी थी.
मोहम्मद सिराज  के आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर रन नहीं बना. लास्ट बॉल पर गेल ने चौका जड़ा और इस तरह वो शतक लगाने से महज 1 रन से चूक गए. वही दूसरी बार आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए थे. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. गेल को इसके बाद इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना बैट मैदान पर ही पटक दिया.
4. पृथ्वी शॉ
IPL
टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलते हैं. टीम मे पृथ्वी की जिम्मेदारी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पॉवरप्ले के ओवर को बड़ी बनाने का है. आईपीएल में वो अक्सर इस काम को करते हुए देखा गया है.
आईपीएल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में पृथ्वी ने शिवम् मावी के 1 ओवर 6 चौके जड़ दिए थे. हालाँकि दायें हाथ का यह बल्लेबाज जभी तक आईपीएल में शतक नहीं लगा पाया है. एक बार पृथ्वी शतक के काफी करीब पहुँच चूके थे. लेकिन वो 99 रनों के स्कोर पर अटक गए और शतक पूरा नहीं कर पाए.
आईपीएल 2019 (IPL 2019) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में 99 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले थे. जब वो 99 के स्कोर पर थे. तब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कीवी बॉलर लॉकी फर्ग्युसन की एक गेंद पर शानदार कैच लपककर पृथ्वी की पारी का अंत कर दिया. इस तरह पृथ्वी ने शतक लगाने का मौका गंवा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *