April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मशहूर लेखक तारिक फतेह का हुआ निधन, ख़ुद को मानते थे हिन्दुस्तान का बेटा, बीजेपी की करते थे तारीफ़

0
Tarek Fatah

पाकिस्तान में जन्मे मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फ़तेह (Tarek Fatah) का आज सोमवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ट्वीट कर दी.

नताशा ने अपने ट्वीट में कहा कि जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे, उन सभी के साथ उनकी क्रांति जारी रहेगी. तारेक फतह (Tarek Fatah) का जन्म 20 नवंबर 1949 में पाकिस्तान के कराची में हुआ था. 1987 में वह कनाडा चले गए.

बेटी ने ट्वीट कर दी निधन की जानकारी

पिता की मौत के बाद तारिक फ़तेह (Tarek Fatah) की बेटी ने उनकी कई तस्वीरे ट्विटर पर शेयर की. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, ”पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा से प्यार करने वाला, सच्चा वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला और दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह का निधन.

आपको बता दें कि तारिक का परिवार मूल रूप से मुंबई के रहने वाले थे. विभाजन के बाद वो पाकिस्तान के कराची में जाकर बस गए थे. जहां तारिक का जन्म हुआ था.

पाकिस्तान छोड़ सऊदी अरब में हो गए थे सेटल

Tarek Fatah

तारिक फ़तेह (Tarek Fatah) ने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में खोजी पत्रकारिता करने से पहले 1970 में उन्होंने कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग की. उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा. बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए. 1987 में फतेह कनाडा आ गए.

भारत के प्रति प्रेम के लिए थे चर्चित

Tarek Fatah

तारिक फतेह (Tarek Fatah) कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के खिलाफ बोलने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. इस्लामिक इतिहास और मुसलमानों की कुछ परंपराओं पर अपने बयानों से वह विवादों में भी रहे. जिसके कारण साल 1977 में उनके ऊपर देशद्रोह का भी आरोप लगा. भारत के प्रति उनका प्रेम भी किसी से छुपा नहीं है. वो अक्सर भारत में बीजेपी सरकार की तारीफ़ किया करते थे.

यह भी पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल दोपहर 1:30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *