May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल दोपहर 1:30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

0
PM Narendra Modi reached Kerala tour

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सोमवार (24 अप्रैल) को दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. शाम 5 बजे के करीब पीएम मोदी कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पर उतरे और रोड शो के दौरान पैदल मार्च किया.

इस दौरान बड़ी संख्याओं में पहुंचे लोगों ने उनका स्वागत किया. दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केरल को वंदे भारत एक्सप्रेस और देश की पहली वाटर मेट्रो समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केरल दौरे पर आज कॉलेज ग्राउंड में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां वह युवम 2023 कार्यक्रम के तौर पर युवाओं से मुलाकात और उनसे बातचीत किया. इसके अलावा पीएम मोदी शाम को ताज गेटवे पहुंचेंगे. जहां वह गिरजाघरों में 8 पादरियों के साथ मुलाकात करेंगे. जिनहें मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है.

इसके बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  मंगलवार की सुबह हवाई मार्ग से आईएनएस गरुड़ से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे जाएंगे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वह करीब 3 बजे गुजरात के लिए रवाना होंगे. बता दें कि केरल दौरे से पहले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. जहां उन्होंने प्रदेश को कई मेगा परियोजनाओं की सौगात दी.

कल आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परीणाम

यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को जाारी किए जाएगा. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के अनुसार बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा. बता दें कि इस साल 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल हाईस्कूल के 31,16,487 और इंटर के 27,69,258 का परिणाम घोषित किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था जो एक अप्रैल को समाप्त हुआ.

 

ये भी पढ़ें- विपक्ष को साधने में जुटे नीतीश कुमार ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, केंद्र सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *