April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विपक्ष को साधने में जुटे नीतीश कुमार ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, केंद्र सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

0
Nitish Kumar and Tejashwi Yadav met Mamata Banerjee

Nitish Kumar Meets Mamata Banerjee: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सोमवार (24 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

नीतीश और ममता की यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देका जा रहा है. तीनों नेताओं कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय में काफी देर तक बातचीत हुई. बैठक के दौरान ममता बनर्जी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

पीएम की दावेदारी पर हो सकती है चर्चा

नीतीश और ममता के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर डील डन हो सकती है. हालांकि इस मुद्दे पर उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बैठक के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि- “मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.”

ममता बनर्जी ने कहा कि- “अगर विजन और मिशन साफ है तो हम साथ में लड़ेंगे, ये तय है. किस आधार पर होगा ये समय पर तय होगा. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है. बीजेपी बहुत बड़ी हीरो बन गई है अब उसको जीरो बनाना है. हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.”

हमें अलर्ट रहना होगा- नीतीश कुमार

वहीं, बैठक को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि- “ममता जी के साथ बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. जो सत्ता में हैं वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं और कुछ नहीं, ये आजादी की लड़ाई है, हमे अलर्ट रहना है. ये लोग इतिहास बदल रहे हैं. अब पता नहीं, ये (बीजेपी) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं.” नीतीश कुमार ने आगे कहा कि- “लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है.”

शाम को होगी अखिलेश से मुलाकात

Akhilesh Yadav Nitish Kumar Tejashwi Yadav

गौरतलब है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बीआरएस प्रमुख केसीआर से भी मुलाकात की थी.

बता दें कि वह बिहार दौरे पर भी आए थे. इस तरह अलग-अलग विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर नीतीश एनडीए के खिलाफ महागठबंधन को साधने में जुटे हुए हैं. वहीं, आज शाम तक नीतीश और तेजस्वी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. इस दौरान नीतीश और अखिलेश संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शरद पवार के इस बयान ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की चिंता, कहा- पता नहीं कल महा विकास अघाड़ी रहेगा या नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *