April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से पार पाना मुंबई के लिए नहीं रहेगा आसान, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0

GT vs MI : IPL 2023 के रोमांच को शुरू हुए अब लगभग एक महीना होने वाला है. अभी तक लगभग आधे मुकाबले भी खेले जा चुके हैं, सभी टीमें अपना जोर आजमाईश कर रही है. इसी कड़ी में 25 अप्रैल को टूर्नामेंट के 35वें मुकाबले में आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT vs MI) की भिडंत होगी. दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है.

घरेलु मैदान पर गुजरात का पलड़ा रहेगा भारी

GT vs MI

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला (GT vs MI) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर हराना रोहित शर्मा की टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. गुजरात टाइटंस ने अब तक छह मैच खेले हैं. इनमें से उन्हें चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ाऔर वो फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

लखनऊ के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने शानदार गेंदबाजी के दम पर हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली थी. वही, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी मे शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में टीम का मनोबल काफी उंचा रहेगा.

जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी मुंबई

GT vs MI

GT vs MI : वही बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो जीत की हैट्रिक लगाने के बाद उन्हें अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. पंजाब के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने एक ओवर में 31 रन लुटाये थे.

वही, इंजरी से वापसी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी बिलकुल लय में नजर नहीं आए थे.  हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी से टीम को राहत जरूर मिली होगी.

बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग की रहेगी उम्मीद

GT vs MI

दोनों टीमों के बीच यह मैच (GT vs MI) अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. खेला जाएगा. इस स्टेडियम पिच वैसे तो आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है. पिच में अच्छी गति और उछाल मौजूद है. लेकिन फिर भी बल्लेबाजों के लिए यह पिच ऊतनी मुश्किल नहीं है.

ऐसे में फैंस को इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छी जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 1 मुकाबले ही खेले गए हैं, जो पिछले साल आईपीएल 2022 में खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 रन से जीत हासिल की थी. ऐसे में गुजरात की टीम हार का बदला जरुर लेना चाहेगी

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

GT vs MI

अगर आपका प्लान इस मैच (GT vs MI) को लाइव देखने का है तो तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

GT vs MI

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, रितिक शौकीन और अर्जुन तेंदुलकर

यह भी पढ़ें : ‘पोडियम से फुटपाथ तक’, जंतर-मंतर पर पहलवानों ने फिर से शुरू किया धरना प्रदर्शन, न्याय की आस लगाए खुले आसमान के नीचे गुजारी रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *