April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बारिश ने किया मेजबान ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा गर्क, इंग्लैंड को हुआ फायदा, यहाँ समझे पूरा समीकरण

0
T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश के कारण मैचों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी शामिल हो गया. मेलबर्न में खेला जाने वाले इस मुकाबले में टॉस भी संभव नहीं हो पाया.

टूर्नामेंट (T20 World cup 2022) में एक-एक मुकाबला हार चुकी दोनों टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना काफी जरुरी था. इस मैच में रद्द होने से दोनों टीमों को बड़ा नुकसान हुआ है. खासकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को.

मैच रद्द होने से अंक तालिका में बड़ा उलटफेर

टूर्नामेंट (T20 World cup 2022) शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, शुरूआती मुकाबला गवांने के बाद अब दोनों टीमों के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गयी है. और अब बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है.

हालाँकि इससे इंग्लिश टीम को फायदा पहुंचा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है. और वो अब 3 अंक और +0.239 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दुसरे स्थान पर पहुँच गया है. वही, ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में 3 अंक है और उनका नेट रन रेट -1.555 है.

इंग्लैंड के ऊपर मंडरा रहा खतरा

T20 World cup 2022

टूर्नामेंट (T20 World cup 2022) के अगले मुकाबलों पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को सुपर-12 में अगले मुकाबले आयरलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ना हैं, जिनके खिलाफ जीत हासिल करना उनके लिए ख़ास मुश्किल नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया अगर इन टीमों से बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाएगा.

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है, न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धोया है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए कीवी टीम को हराना आसान नहीं होने वाला है. वही, एशिया कप जीत कर आ रही श्रीलंका को भी इंग्लिश टीम हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का गूंज रहा नाम, केवल 2 मैचों ही बना ली इस ख़ास लिस्ट में जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *