March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का गूंज रहा नाम, केवल 2 मैचों ही बना ली इस ख़ास लिस्ट में जगह

0
Virat Kohli

T20 World cup 2022: एशिया कप से फॉर्म में वापसी करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बरकरार है. विराट (Virat Kohli) ने अभी तक केवल 2 मुकाबले खेले है और इसमें वो बिना आउट हुए 144 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेल भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई थी.

वही, नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. इन दो शानदार पारियों के दम पर उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है.

टॉप-5 में पहुंचे विराट कोहली

सुपर-12 के लिए सीधे तौर पर जगह बनाने वाली टीमों में से विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कोई भी बल्लेबाजों सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप-10 में भी शामिल नहीं है. कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. अभी तक 2 पारियों में विराट का स्ट्राइक-रेट 148.45 का रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 176 रनों के साथ टॉप पर हैं. अभी तक खेले 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से 44 की औसत से रन निकले हैं. उनके पीछे नीदरलैंड्स के मैक्स ओडॉड (153), जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (145) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में नहीं है कोई भी भारतीय

Virat Kohli

बात अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो, इस लिस्ट के टॉप-5 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. इस लिस्ट में टॉप पर नीदरलैंड्स के बेस डी लीड हैं जिनके नाम अभी तक 9 विकेट हैं, वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर वानिंदु हसरंगा, सिकंदर रजा और महेश थीक्षाना हैं जिनके नाम 8-8 विकेट दर्ज हैं. वहीं पांचवे नंबर पर सैम कुर्रन का नाम है जिन्होंने एक 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 विकेट अभी तक चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा काफी पीछे, ख़ास लिस्ट में किया टॉप पर कब्ज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *