March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Imran Khan ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भारत की तारीफ कर कहा- मैं ISI की सारी पोल खोल दूंगा, नवाज को बताया भगोड़ा

0

Imran Khan Hakiki Azadi March: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रहे है. उनके खिलाफ पाकिस्तान में कई प्रकार के मुकदमें दर्ज है. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इमरान खान ने आज शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को लाहौर के इस्लामाबाद से हकीकी आजादी मार्च निकाला है. जिसमें पार्टी के नेताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान इमरान खान ने एक बार फिर भारत की जमकर तारीफ की है.

नवाज शरीफ को बताया भगोड़ा

बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) खुद हकीकी आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर करारा हमला बोला. इमरान खान ने कहा कि- हम कानून का पालन करने वाले हैं. कोई कानून नहीं तोड़ेंगे. आगे उन्होंने कहा कि- मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा. मैं नवाज की तरह भगोड़ा नहीं हूं. वहीं, आगे इमरान खान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि- भारत में गैर-जिम्मेदार सियासत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि- हकीकी आजादी मार्च के तहत उनका मकसद सरकार गिराना या नई सरकार बनाना नहीं है. बल्कि सरकार जो देश में हिंसा फैला रही है. उसके खिलाफ प्रदर्शन है.

इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात

मार्च को देखते हुए पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार ने तैयारी तेज कर दी है.  इमरान खान की आजादी मार्च में लाखों की संख्या में नेता और समर्थक मौजूद हैं. ऐसे में मार्च के दौरान कही किसी प्रकार की कोई हिंसा ना हो, इसे देखते हुए शहर में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. हिंसा होने की स्थिती में हिंसा फैलाने वालों की गिरप्तारी के लए कई टीमों का भी गठन किया गया है. वहीं, इस्लामाबाद के वीवीआईपी के इलाके और रास्ते को ब्लॉक कर वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

चुनाव आयोग ने इमरान को घोषित किया था अयोग्य

Imran Khan

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में हुए इमरान खान (Imran Khan) को अयोग्य पाया था. जिसके तहत आयोग ने उन्हें चुनाव के लिए पांच साल तक अयोग्य करार दिया है. इमरान पर विदेशी नेताओं से मिले गिफ्ट्स की बिक्री से प्राप्त हुए आय को छिपाने के लिए यह सजा सुनाई गई है. अपने खिलाफ फैसला आने के बाद इमरान खान (Imran Khan) अब अगले 5 साल तक संसद के सदस्य नहीं बन सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 नवंबर को Yogi Adityanath की महारैली, प्रचार को धार देने के लिए BJP तैयार कर रही ये मास्टर प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *