सूर्यकुमार यादव को मिला तूफानी शतक जड़ने का इनाम, टी20 रैंकिंग के टॉप-5 में मिली जगह

ICC T20 Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गयी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार टॉप-5 में अपनी जगह बना ली हैं. सूर्या (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टी20 के आखिरी मुकाबले में 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ हैं.
सूर्यकुमार यादव ने बनायी टॉप-5 में जगह
आईपीएल में कई सालों तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला. केवल 1 सालों में ही सूर्या टीम की जान बन गए हैं. केवल 19 मैचों के करियर में वो 4 अर्धशतक लगा चूके हैं. जबकि, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया.
जिसके बाद बुधवार को जारी की गयी ताजा टी20 रैंकिंग में उन्होंने 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाई. सूर्या अब 732 रेटिंग अंकों के साथ करियर की अपनी बेस्ट रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान क्रमशः नंबर 1 और 2 पर कायम है.
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
A huge climb for Suryakumar Yadav in T20I cricket, as Dimuth Karunaratne reaches a career-high ranking on the Test scene!
More on the latest @MRFWorldwide rankings 📈
— ICC (@ICC) July 13, 2022
टी20 की ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को भी फायदा पहुंचा है. इन दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे भुवी ने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. जबकि हर्षल पटेल 10 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah बने वनडे क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज , पाकिस्तानी खिलाड़ी को छोड़ा पीछे