April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हिमाचल प्रदेश बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं कई नेता

0
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh: चुनावी साल में हिमाचल भाजपा की सियासत को बार-बार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा में पनप रहे आंतरिक असंतोष के कारण भाजपा के कद्दावर नेता पार्टी को छोड़ने को मजबूर हो रहें  हैं. पार्टी टिकट को लेकर कई नेताओं पर तलवार लटकी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें भाजपा में अपना भविष्य असुरक्षित महसूस होने लगा है. मौजूदा दौर में कई नेता अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. और दूसरे दलों में अपने लिये ठिकाना तलाश रहें हैं.

घुटन महसूस होती हैं बीजेपी में- प्रतिभा सिंह

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश बीजेपी को उस समय झटका लगा जब प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री खीमी राम, दिल्ली में भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. जिसके एक दिन बाद ही कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया,

‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि अपनी पार्टी के भीतर जारी कलह के कारण उन्हें घुटन महसूस होती है.’

अनदेखी होने पर बीजेपी से थे नाराज

Himachal Pradesh

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के प्रभारी राजीव शुक्ला, एआईसीसी के सचिव सुधीर शर्मा और तिजेंद्र बिट्टू की मौजूदगी में खीमी राम कांग्रेस में शामिल हो गए थे. विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुके खीमी राम जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वर्ष 2011 में मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें वन मंत्री बनाया गया था. बता दें कि साल 2017 में टिकट कटने के बाद से ही अनदेखा होने पर खीमी भाजपा से नाराज चल रहे थे.

भाजपा की नीतियों से तंग होकर छोडी कांग्रेस

Himachal Pradesh: खीमी राम का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा,

‘उनके आने से पार्टी मजबूत होगी. लोग भाजपा की नीतियों तथा फैसलों से आजिज (परेशान) आ चुके हैं. लेकिन हम (कांग्रेस) पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है.’

यह भी पढ़े- गोवा में कांग्रेस पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *