ICC T20 Ranking: मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी. टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए सूर्या ने केवल 44 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 8 चौके और 4 छक्के लगाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. अब इसका फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भी मिला है.
दूसरे पायदान पर पहुंचे सूर्यकुमार
आईसीसी द्वारा जारी की टी20 क्रिकेट के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जबरदस्त फायदा हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद वो रैंकिंग में 2 पायदान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुच गए हैं. मोहम्मद रिजवान तीसरे जबकि एडेन मारक्रम चौथे पायदान पर खिसक गए हैं.

सूर्या के खाते में अब 816 रेटिंग पॉइंट्स है और वो पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से केवल 2 अंक पीछे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले अगले 2 मैचों में उनके पास बाबर से आगे निकलने का शानदार मौका रहेगा. पिछली कई श्रृंखलाओं से सूर्यकुमार यादव फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था.
टॉप-10 में शामिल एकमात्र बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) के टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है. उनके बाद ईशान किशन का नंबर आता है जो की इस लिस्ट में 14वें पायदान पर है. कप्तान रोहित शर्मा भी 16वें जबकि केएल राहुल 20वें पायदान पर है. श्रेयस अय्यर को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह 24वें से 25वें नंबर पर खिसक गए हैं. विराट कोहली भी एक पायदान नुकसान के साथ 28वें नंबर पर खिसक गए हैं.
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए अगले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं?