क्या है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, क्या है इसका उद्देश्य, जानिए…

क्या है 'हर घर तिरंगा' अभियान, जानिए...
Har Ghar Tiranga : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोदी सरकार ने “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने जनता से जुड़ने की अपील की है.
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम Mann Ki Baat में भी अमृत महोत्सव से जुड़ने और इस अभियान (Har Ghar Tiranga) में शामिल होने के लिए जनता से कहा था.
‘हर घर तिरंगा अभियान’ है क्या
इस अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. गौरतलब है कि इस अभियान के लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. सरकार ने जनता से अपील कि है वो 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी से जुडे. बता दें कि सरकार इस अभियान (Har Ghar Tiranga) को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है और इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है.
इस अभियान का उद्देश्य है क्या
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस अभियान (Har Ghar Tiranga) को शुरू किया गया है, जिससे नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी, इसी के साथ इससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान (Har Ghar Tiranga) का मुख्य उद्देश्य है.
तीन तरह के झंडे उत्पादन की हुई व्यवस्था
बता दें कि इस अभियान (Har Ghar Tiranga) को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन तरह के झंडों के उत्पादन की व्यवस्था की है. डाकघरों तथा ऑनलाइन से भी लोग तिरंगा खरीद सकेंगे. इसके अलावा इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए कई एनजीओ (NGO) भी काफी मदद कर रहें हैं. और इनके जरिए भी लोग सस्ते दाम में तिरंगे खरीदे सकते हैं.
यह भी पढ़े- ताइवान की धरती से क्या कहा नैंसी पेलोसी ने, जानिए…