April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाया अपना जलवा, अर्धशतकीय पारी खेल भारत को दिलाई 13 रनों से जीत

0
ICC T20 Ranking

INDIA vs WAXI: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारतीय टीम फिलहाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है. जहां आज टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेला. जिसमे सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और 13 रनों की जीत में शानदार योगदान दिया.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

Suryakumar Yadav

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के साथ छोटी-छोटी, लेकिन तूफानी साझेदारी की. जिसकी बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली. नंबर-4 पर बल्ल्बाजी करने आए सूर्या (Suryakumar Yadav) भारत के लिए अर्धशतक लगान वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. सूर्या के अलावा हार्दिक ने  20 गेंदों में 29 और दीपक हूड्डा ने 22 रनों की पारी खेली. कार्तिक 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

रोहित और पंत हुए फेल

INDIA vs WAXI

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत मैदान पर आए. हालाँकि, दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने रोहित का स्ट्रगल जारी रहा.

रोहित केवल 3 रन बनाकर जैसन बेहरनडोर्फ का शिकार बने. जबकि पंत ने 17 गेंदों पर केवल 9 रन बनाए. बता दें कि इस मैच में आर अश्विन, विराट कोहली और केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, वे दूसरे मैच में खेलने वाले हैं, क्योंकि इसके बाद टीम को टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच खेलने हैं.

13 रनों से जीती टीम इंडिया

Suryakumar Yadav

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत काफी खराब रही . भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में डी’आर्सी शॉर्ट् को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई. उसके अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए. तीसरे ओवर में भुवी ने एस्टन टर्नर को आउट कर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 रनों पर 4 विकेट कर दिया.

उसके बाद सैम फनिंग ने हामिश मकैंजी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के पार ले जाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और अंत में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना पायी. फनिंग ने 59 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, भुवनेश्वर कुमार और युज्वेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किये. 

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने शतक बनाकर हासिल की खास उपलब्धि, विराट कोहली के ख़ास लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *