May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बौद्ध धर्म अपनाने वाले आप मंत्री Rajendra Pal Gautam ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा- बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा लड़ाई

0

दिल्ली: आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजेंद्र पाल गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गुजरात में बीजेपी नेता ने राजेंद्र पाल गौतम  (Rajendra Pal Gautam) का इस्तीफा मांगते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गुजरात दौरे का विरोध किया था.

गौतम ने साझा किया दो पन्नों का इस्तीफा

राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने ट्विटर पर दो पन्नों का पत्र साझा करते हुए कहा कि- वह व्यक्तिगत रूप से 5 अक्टूबर को हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इससे उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर बेवजह राजनीति कर रही है. गौतम ने कहा कि- वह मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं ताकि उनकी वजह से उनके नेता अरविंद केजरीवाल और आप पर कोई आंच नहीं आए.

आपको बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का पिछले हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गौतम ने कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों के सामने बौद्ध धर्म अपनाया था. इसके साथ ही उन्होंने मंच से ही हिंदू देवी-देवताओं को भगवान नहीं मानने की प्रतिज्ञा ली थी. जिसके बाद से ही बीजेपी गौतम और अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी को हिंदू विरोधी बताते हुए गौतम पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

गौतम के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई- बीजेपी

Ramveer Singh Bidhuri

राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने पर बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने कहा कि गौतम ने भाजपा के दबाव में इस्तीफा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि गौतम का पद से इस्तीफा दे देना काफी नहीं है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए. हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करने के लिए पार्टी से भी निष्कासित किया जाना चाहिए. बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम के पास दिल्ली सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, सहकारी समिति विभाग का जिम्मा था.

केजरीवाल को बताया गया हिंदू विरोधी

Arvind Kejriwal

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात दौरे पर थे. दौरे के अनुसार केजरीवाल और पंजाब के सीएम को दोपहर में 1 बजे के करीब राजकोट पहुंचना था. लेकिन ठीक इससे पहले राजकोट की सड़को पर रातों रात अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी पोस्टर लगाया गया था. इसके साथ ही आप मंत्री राजेंद्र पाल गौतम  (Rajendra Pal Gautam) के इस्तीफे की भी मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: समाजवाद के एक स्वर्णिम युग का हुआ अंत, 82 साल की उम्र में सपा संरक्षक Mulayam Singh Yadav का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *