April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रेयस अय्यर ने शतक बनाकर हासिल की खास उपलब्धि, विराट कोहली के ख़ास लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम

0
Shreyas Iyer

IND vs SA: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 7 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई. अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक ख़ास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

विराट कोहली के ख़ास लिस्ट में शामिल हुए अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 111 गेंदों पर 113 रनों की अपनी नाबाद पारी में 15 चौके लगाए. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. विराट के बाद रांची में शतक लगाने वाले अय्यर केवल दुसरे भारतीय बल्लेबाज है. कोहली के नाम रांची में 2 शतक दर्ज है. विराट ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं.

भारत ने की सीरीज में बराबरी

IND vs SA 2nd ODI

लखनऊ में खेली गयी पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था. मेहमान टीम के द्वारा 279 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम की शुरुआत इस मैच में भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी थी. कप्तान धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर चलते बने. लेकिन, उसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन ने मिलकर मोर्चा संभाला.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. ईशान किशन तो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 93 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना शतक भी पूरा किया और सैमसन के साथ मिलकर टीम को 7 विकेट से एक आसान जीत भी दिलाई. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : भारत की जीत में चमके ईशान-अय्यर, रोमांचक मोड़ पर पहुंची वनडे सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *