April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS : “शृंखला की हार को नहीं भूलना चाहिए” वर्ल्ड से पहले पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

0
Suryakumar Yadav

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले (IND vs AUS) मिली हार के ऊपर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तो इतना तक कह दिया कि भारतीय टीम केवल फ्लैट पिचों पर ही जीत सकती है. इस मामले में अब पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बयान भी सामने आया है. उन्होंने टीम इंडिया को एक ख़ास सलाह दी है.

भारतीय टीम को यह हार भूलना नहीं चाहिए- गावस्कर

IND vs AUS

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आगामी विश्वकप को लेकर भारतीय टीम को आगाह करते हुए कहा कि आईपीएल जरूर आ रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) में मिली टीम की हार को भुलानी नहीं चाहिए.

गावस्कर ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) शुरू हो रहा है, लेकिन शृंखला की हार को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि विश्वकप में भी हमारा ऑस्ट्रेलिया से सामना हो सकता है. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दवाब बनाकर जीत हासिल की. भारतीय बल्लेबाज चौके और छक्के नहीं लगा पा रहे थे. यहां तक कि सिंगल निकलना भी बंद हो रहा था. ऐसे में आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और विकेट गंवा देते हैं. इन चीजों पर भारत को कार करना होगा.

घरेलु वनडे सीरीज में 4 सालों बाद मिली हार

IND vs AUS

चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs AUS) इंडियन टीम स्पिन के सामने फंस गई और मुकाबला हार गई. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीतकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों के आगे भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बेबस नजर आई. एडम जैम्पा ने 4 विकेट चटकाए और एश्टन एगर को 2 सफलता मिली. वही, इससे पहले दूसरे वनडे में तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए थे. जबकि पहले वनडे में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में 5 विकेट गवां दी थी. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कई सारे सवालों के जवाब ढूंढने होंगे.

यह भी पढ़ें : टी20 के शेर वनडे में हो गए ढेर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *