April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को किया संबोधित, सामान्य नागरिकों ने 10 लाख टीबी मरीजों को लिया गोद

0
PM Modi addressed the One World TB Summit

PM Modi in One World TB Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी दौरे पर रुद्राक्ष सेंटर में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि- “मेरे लिए ये बहुत खुशी के बात है कि ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ काशी में हो रही है. सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं. “

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “काशी नगरी शाश्वत धरा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है. “चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, जब सबका प्रयास होता है, तो एक नया रास्ता निकल ही जाता है. मुझे विश्वास है, टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी. “

टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई- पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है. भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है.”

उन्होंने बताया कि- “बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है. जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान को आयोजित किया गया.”

10 लाख टीबी मरीजों को लिया गोद- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- “‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ अभियान के बाद करीब- करीब 10 लाख टीबी मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने Adopt किया है, गोद लिया है. टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो है- जनभागीदारी. हमने ‘टीबी मुक्त भारत’ के अभियान से जुड़ने के लिए देश के लोगों से ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया था. भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. “

कर्नाटक और जम्मू कश्मीर टीबी मुक्त- पीएम मोदी

PM Modi addressed the One World TB Summit

पीएम मोदी ने कहा कि- “टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक ही टीबी को खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है. कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”

पीएम ने बताया कि- “कोई भी टीबी मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया. टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए, हमने उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है. इसके साथ ही टीबी की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है.”

भारत का विचार वसुधैव कुटुंबकम्- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि- “एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी- ‘पूरी दुनिया एक परिवार है’ की भावना में झलकता है. ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टि और एकीकृत समाधान दे रहा है.

इसलिए ही प्रेसिडेंट के तौर पर भारत ने G-20 समिट का थीम भी- ‘ एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य रखा है. ये थीम एक परिवार के रूप में पूरे विश्व के साझा भविष्य का संकल्प है.”

ये भी पढ़ें- Misuse Of Agencies: जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर 14 विपक्षी दलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 5 अप्रैल को होगी सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *