April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 के शेर वनडे में हो गए ढेर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

0
Suryakumar Yadav

IND vs AUS : भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी निराशाजनक रहा. सीरीज के तीनों ही मैचों में सूर्यकुमार गोल्डन डक का शिकार हुए.

टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या (Suryakumar Yadav) सीरीज के सभी मैचों में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए सूर्या

Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. उनसे निर्णायक मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह असफल ही रहे.

चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर एस्टन एगर का शिकार बने. जिसके कारण 270 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गवांनी पड़ी.

सूर्यकुमार के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav

लगातार तीन वनडे में शून्य पर आउट होकर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) एक शर्मनाक लिस्ट में जरूरत शामिल हो गए हैं। वह लगातार तीन वनडे में शून्य पर आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1994), अनिल कुंबले (1996), जहीर खान (2003-04), ईशांत शर्मा (2010-11) और जसप्रीत बुमराह (2017-19) यह कारनामा कर चुके हैं. जबकि किसी वनडे सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक का शिकार होने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का घमंड

Suryakumar Yadav

इस निर्णायक मुकाबले की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठवीं और भारतीय धरती पर छठी वनडे सीरीज जीती है. भारत अंतिम बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया से ही अपनी धरती पर अंतिम वनडे सीरीज हारा था.

यह भी पढ़ें : “वर्ल्ड कप में भारतीय टीम केवल फ्लैट ट्रैक पर ही जीत पायेगी”, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद आया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *